विधानसभा चुनाव 2018: मतगणना जारी: परिणाम पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते रघु ठाकुर
लूटने वाले हाथ बदलेंगे, आभासीय बदलाव का खेल जनतन्त्र बन गया है: रघु ठाकुर
नई-दिल्ली: चुुुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया ब्यक्त करते हुए प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि, "आज पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणाम आ जायेंगे। सरकारों के मालिकों के चेहरे कौन होंगे, पुराने या नए यह जनता का निर्णय सामने आ जायेगा। पर एक बात तय है कि व्यवस्था यही रहेगी। लूटने वाले हाथ बदलेंगे।"
उन्होंने कहा कि, "सरकारी खजाने से जनता के कटोरे में भीख डालने वाले हाथ व मानवता के मुखौटे लगाये चेहरे पुराने होंगे या नये, इसका ही फैसला आना है। जब बड़ी आबादी ने तो खुद भिखारी बने रहने का निर्णय कर लिया है और अपने भविष्य को तिजोरियों के हवाले कर दिया है, तो यह मान लो कि तिजोरियाँ जस की तस रहेंगी और भिखारी भी जस के तस रहेंगे। बस आभासीय बदलाव का खेल जनतन्त्र बन गया है।"
swatantrabharatnews.com