प्रभा सेवा समिति द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान
संत कबीर नगर: प्रभा सेवा समिति द्वारा संचालित विभिन्न स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने शुक्रवार को यातायात जागरूकता अभियान चलाया।
शहर के जूनियर हाई स्कूल से निकली रैली विविन्न मार्गों पर अभियान चलाकर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया तथा यातायात सम्बन्धी नियमों की जानकारी एवं उनका पालन करने के लिए जागरुक किया।
उक्त जागरूकता अभियान में नियमों की जानकारी जैसेे ट्रैफिक सिग्नल का पालन, वाहन के कागजात रखने, बिना लाइसेंस वाहन ना चलाने, हेलमेट पहनकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन ना चलाने, यातायात संकेत का पालन करने इत्यादि की जानकारी देने के साथ-साथ ही इस पथ से गुजर रहे वाहन चालकों को हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गई।
रैली पुलिस लाईन पहुच कर एक सभा मे तब्दील हो गयी।
सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हर किसी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। लोग यातायात नियमों का पालन करेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वाहन चालक वाहन चलाते समय अवश्य हेलमेट एवं सीट बेल्ट का इस्तेमाल करें। यह आपकी सुरक्षा के लिए है। यदि आप वाहन चलाने के दौरान हेलमेट या सीट बेल्ट लगाते हैं तो दुर्घटना के समय आप सुरक्षित रह सकते हैं। इससे आपको ज्यादा क्षति नहीं उठानी पड़ती है तथा आपकी जान बच सकती है।
इस अवसर पर समिति की प्रबंधक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी, उप प्रबंधक- वैभव चतुर्वेदी, प्रभा देवी डीग्री कालेज के प्राचार्य डा•प्रमोद कुमार त्रिपाठी, श्री रितेश त्रिपाठी, श्री विकास सिंह, विनोद मिश्रा, मनीष त्रिपाठी के अलावा कालेज के अनेक अध्यापक-अध्यपिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।
नवनीत मिश्र
swatantrabharatnews.com