
कश्मीर में पत्थरबाजी पर रोक पर संघ ने की मोदी सरकार की तारीफ
कश्मीर में पत्थरबाजी पर रोक पर संघ ने की मोदी सरकार की तारीफभाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं और पूर्वोत्तर राज्यों की विकास योजनाओं की जानकारी रखी। उन्होंने सहयोगी संगठनों से जनाधार बढ़ाने के लिए कार्य करने की अपील कीमथुरा (जेएनएन)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कश्मीर पर मोदी सरकार की नीति की सराहना की है। संघ की संचालन समिति की बैठक में कहा गया कि वहां पत्थरबाजों पर रोक लगाने में सरकार सफल रही है। बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि वहां पत्थरबाजी की घटनाओं में 70 फीसद की कमी नीति की सफलता बता रही है। वहीं, संघ ने भारत की प्राचीन आध्यात्मिक विचारधारा को आगे बढ़ाने पर जोर देने का प्रस्ताव पास किया।संघ की संचालन समिति की तीन दिन की अहम बैठक शुक्रवार को यहां शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार संगठन पर केंद्रित बैठक के दौरान कश्मीर और केरल की परिस्थिति पर भी प्रस्ताव आए। कश्मीर में पत्थरबाजी पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की गई। इसमें नोटबंदी के योगदान को भी स्वीकारा। केरल में वामपंथी सरकार के उत्पीडऩ के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने का प्रस्ताव बैठक में रखा गया, जिस पर सर्वसम्मति दिखी।बैठक में शुक्रवार को हुए छह सत्रों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र सरकार की योजनाओं और पूर्वोत्तर राज्यों की विकास योजनाओं की जानकारी रखी। उन्होंने दूसरे सहयोगी संगठनों से इन इलाकों में जनाधार बढ़ाने के लिए कार्य करने की अपील की, जिससे आगे के लक्ष्य को पाने में आसानी रहे। बैठक में संघ ने कश्मीर में सहयोगी संगठनों को सरकार के साथ मिलकर कश्मीरी युवाओं को रोजगार देकर अलगाववाद को खत्म करने का मंत्र दिया।सह सर कार्यवाह सुरेश सोनी ने बैठक की प्रस्तावना में कहा कि भारत की प्राचीन आध्यात्मिक विचारधारा को लेकर संघ के सभी संगठन समाज में काम कर रहे हैं। बदलते विश्व और देश के दृश्य में संगठन की स्थिति का आकलन करते हुए सभी को आगे बढऩा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की उपेक्षा, विरोध और स्वीकार, तीन पड़ाव होते हैं।पहले दो पड़ाव पार कर अब हम समाज में स्वीकृति का अनुभव कर रहे हैं। जोशी ने कहा कि बाह्य और अंतर जगत के बीच समन्वय साधते हुए हमें परस्पर आगे बढऩा है। इससे पहले सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह भैयाजी जोशी ने भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर बैठक का शुभारंभ किया। राजनाथ, जेटली का कार्यक्रम स्थगित, योगी आज आएंगेबैठक में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली भी आने वाले थे, लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के चलते उनका कार्यक्रम रद हो गया है। एसएसपी स्वप्निल ममगाई ने बताया कि बैठक में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ अब दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा पहुंचेंगे। By Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)