रचनात्मक प्रतियोगिताओं से करेगा चित्रांश परिवार प्रतिभा विकास की सार्थक पहल
- डिजिटल प्रतियोगिता से होगी शुरुआत: ✍अनिल कुमार श्रीवास्तव
नोएडा: कायस्थ समाज की एकता व विकास को लेकर सहयोग, समन्वय और मनोरंजन के साथ सोशल मीडिया- फेसबुक पर सक्रिय चित्रांश परिवार अब कायस्थ प्रतिभाओ को रचनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभा विकास का सार्थक प्रयास करेगा।
इसकी शुरुआत नन्हे-मुन्ने चित्रांश प्रतिभाओ की डिजिटल प्रतियोगिता से होगी।
गौरतलब है कि चित्रांश मित्रों के कायस्थ समाज के विकास व एकता की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए व्हाट्सएप्प, फ़ेसबुकए मैसेंजर जैसे पटलों पर समूह बनाये गए।
फेसबुक पर इस विचार को बेहद सफलता मिली और इसमें परिवार की तरह व्यवहार रखने वाले सदस्यों की संख्या अब तक 20 हजार से ऊपर हो चुकी है और इसके व्यवहारए संदेशो, रचनात्मक सहयोग की भावना देखते हुए देश भर से इसकी मित्रमाला में मोतियों की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है।
परिवार की तरह आचरण रखने वाले समूह मित्रमाला के चुनिंदा मोतियों में रचनात्मक जोश भरने के लिए एडमिन पैनल ने रचनात्मक प्रतियोगिता की योजना बनाई है, जिसे समय समय पर आयोजित कर समूह कायस्थ प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन कर उन्हें पुरस्कृत करेगा जिससे प्रतिभाओ का विकास होगा।
मजे की बात यह कि इन डिजिटल प्रतियोगिताओं में सुदूर क्षेत्रो में रह रहे कायस्थ आसानी से घर बैठे भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
इसके अलावा रक्तदान व अन्य सहयोगों के लिए स्वयं खड़े होने के साथ साथ सबल कायस्थों को प्रोत्साहित करने वाला यह फेसबुक समूह चित्रांश परिवार स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार जैसे मूलभूत विषयो पर अनुकरणीय कार्य कर रहा है।
रचनात्मक तरीके से डिजिटल प्रतियोगिता की जानकारी मिलने के बाद सामाजिक संचार माध्यमो पर हर्षमिश्रित खुशी देखी गयी तो कही इसके अनुसरण की तैयारी दिखी।
कुल मिलाकर कायस्थ समाज ने चित्रांश परिवार की इस अनुकरणीय पहल की सराहना करते हुए कहा है कि प्रतिभा विकास के लिए इस तरह के रचनात्मक प्रयास होने चाहिए।
इस प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी में उदय भास्कर सहाय, संजय कुमार सिन्हा, अनिल कुमार श्रीवास्तव, संजीव संजू, विद्यासार प्रसाद, अनिल सिन्हा, राजेन्द्र श्रीवास्तवए निगम सिन्हा, शिप्रा श्रीवास्तव, अमरेश कुमार सिन्हा, सविता कर्ण आदि लोग सक्रिय रूप से प्रयासरत है।
अनिलकुमार श्रीवास्तव, संवाददाता
swatantrabharatnews.com