मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: भिंड में चुनाव पूर्व हिंसा का खेल शुरू - हमलावरों के हथियार तत्काल जब्त कराए प्रशासन: रघु ठाकुर
- अटेर विधानसभा मेंं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी- प्रदेश अध्यक्ष- श्यामसुुुुन्दर सिंह यादव, जिनका चुुुनाव-चिह्न- "हरी मिर्च" है, के चुनाव में खड़े होने से मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प
- लोसपा ने की "मुख्य चुनाव आयुक्त और मुख्य चुनाव अधिकारी" से हथियारों को जब्त कराने और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने की अपील
भिण्ड (मध्य प्रदेश): भिंड में चुनाव पूर्व हिंसा का खेल शुरू हो गया है।
कुछ दिनों पूर्व नरसिंगगढ़ में एक बघेल समाज के व्यक्ति के पैर काट दिये गए, फिर ज्महोरा में दलितों की मारपीट हुई। अब पिपरसाना ग्राम में माहौर पर हमला हुआ। अटेर विधानसभा क्षेत्र में दबंग खुलेआम हथियार लेकर घूम रहे हैं और पिछड़े वर्गों व दलित मतदाताओं को भयभीत कर रहे हैं।
लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक- रघुु ठाकुर ने बताया कि, "आज सुबह लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष - श्यामसुंदर सिंह यादव ने मुझे यह जानकारी दी कि दबंग हथियार लेकर खुलेेेेआम घूम रहे हैं तथा दलितों और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं को डरा - धमका कर भयभीत कर रहे हैं।"
उन्होंने चुनाव दौरान इन हालातों पर आश्चर्य ब्यक्त्त करते हुए कहा कि, "यह आश्चर्यजनक है कि जिला प्रशासन व चुनाब पर्यवेक्षक अभी तक चुप है।"
लोसपा के राष्ट्रीय संरक्षक- रघु ठाकुर ने मुख्य चुनाव आयुक्त और मुुख्य चुनाव अधिकारी से अपील की कि, "वे तत्काल हमलावरो के हथियार जप्त कराएं तथा कार्यवाही करें, ताकि स्वतन्त्र व निर्भय मतदान हो सके।"
अटेर विधानसभा से लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष- श्याम सुन्दर सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया है जिनका चुनाव चिन्ह "हरी मिर्च" है। यहां लोसपा के प्रदेश अध्यक्ष के स्वयं खड़े होने से मुकाबला त्रिकोणीय और दिलचस्प हो गया है।
swatantrabharatnews.com