यूपी के 25 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित
यूपी के 25 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगे सम्मानितप्रदेश के 15 बेसिक और 10 माध्यमिक शिक्षकों को वर्ष 2016 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे।लखनऊ (जेएनएन)। शैक्षिक सेवा में उत्कृष्टता के लिए प्रदेश के 15 बेसिक और 10 माध्यमिक शिक्षकों को वर्ष 2016 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है। इन शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सम्मानित करेंगे। बेसिक शिक्षा के जिन 15 शिक्षकों का राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन हुआ है, उनमें दो विशिष्ट श्रेणी के हैं। वहीं माध्यमिक शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजे जाने वाले शिक्षकों में विशिष्ट श्रेणी के लिए एक और संस्कृत शिक्षा के लिए दो अध्यापकों को चुना गया है। केंद्र सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर वर्ष 2016 के राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। पुरस्कृत किये जाने वाले बेसिक शिक्षक-चंपा सिंह, सहायक अध्यापक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय, जंगल कौडिय़ा, गोरखपुर-सोनिया रानी चौहान, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, अब्दुल्लापुर लेढ़ा, रातूपुरा, मुरादाबाद-संगीता शर्मा, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, आमगांव, बदायूं-मोहम्मद अकील खान, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, मियाऊ, बदायूं-डॉ.जुगल किशोर, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, असरासी, बदायूं-ममता गंगवार, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, बरहा, पीलीभीत-ओंकार शर्मा, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, पीपला नंबर 1, मेरठ-अशोक कुमार गुप्ता, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, साड़ीपुर, भदोही-हरिशंकर शुक्ला, प्रधानाध्यापक, राजा बलदेव दास बिड़ला सोनघटी विद्यालय, सालखन, सोनभद्र-डॉ.राम बहादुर मिश्रा, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, नरौली, बाराबंकी-राकेश कुमार सैनी, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, बदलूगढ़, शामली-जय प्रकाश रावत, सहायक अध्यापक, जूनियर हाईस्कूल, डेरहावल, चंदौली-लाल चंद गुप्ता, प्रधानाध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, करमसर, सोनभद्रबेसिक शिक्षक (विशिष्ट श्रेणी)-बादशाह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय, सुंदरपुर, पीलीभीत-जय प्रकाश पांडेय, सहायक अध्यापक, उच्च प्राथमिक विद्यालय, रेवसा, चंदौलीचयनित माध्यमिक शिक्षक-प्रेम किशोर शर्मा, प्रधानाचार्य, अमर सिंह इंटर कॉलेज, लखौटी, बुलंदशहर-डॉ.हरेंद्र कुमार राय, प्रधानाचार्य, सनातम धर्म इंटर कॉलेज, वाराणसी-डॉ.रजनी रानी शंखधर, प्रधानाचार्य, रघुनाथ गल्र्स इंटर कॉलेज, मेरठ-डॉ.राधेश्याम मौर्य, प्रवक्ता, ग्राम विकास इंटर कॉलेज, डेल्हूपुर, प्रतापगढ़-डॉ.रवि प्रकाश शर्मा, प्रवक्ता, विष्णु इंटर कॉलेज, नई बस्ती, बरेली-डॉ.कृष्ण मुरारी सिंह, सहायक अध्यापक, आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, चकिया, चंदौली-अशफाक अहमद खान, प्रवक्ता, राजकीय इंटर कॉलेज, चुन्नीगंज, कानपुरमाध्यमिक शिक्षक (विशिष्ट श्रेणी)- राजो देवी, प्रधानाचार्य, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अमरोहामाध्यमिक शिक्षक (संस्कृत शिक्षा)- दिनेश कुमार शुक्ल, प्रधानाध्यापक, महर्षि दयानंद संस्कृत गुरुकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पटेल मार्ग, गाजियाबाद- डॉ.मनमोहन सरकार, प्रधानाचार्य, श्री वैदिकादर्श स्नातकोत्तर संस्कृत महाविद्यालय, अयोध्या, फैजाबाद By Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)