बिना काम कराए 71 लाख के भुगतान के प्रयास में एई और जेई सस्पेंड
देवरिया (उ• प्र): देवरिया में लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड में एक सड़क पर बिना काम कराए 71 लाख 24 हजार रुपए के भुगतान कराने के प्रयास में सहायक व अवर अभियंता को निलम्बित कर दिया गया है। अधिशासी अभियंता के अनुसार दोनों के निलम्बन का आदेश आ गया है।
पथरदेवा विधान सभा क्षेत्र के बैतालपुर विकास खण्ड में वित्तीय वर्ष 17-18 में महुआडीह से नहर की पटरी होते हुए भगवानपुर चौबे भर टोला के नवनिर्माण की स्वीकृति मिली थी। इसका 28 जून 18 को मेसर्स चन्द्र किशोर सिंह कां. के पक्ष में अनुबंध हुआ। इस मार्ग पर काम के भुगतान के लिए अवर अभियंता अनिल कुमार यादव ने तत्कालीन सहायक अभियंता केशरी प्रकाश को 71 लाख 24 हजार 870 रुपए का बिल बाउचर प्रस्तुत किया गया। जिसका 11 सितम्बर को अधिशासी अभियंत डीके चौधरी व एई ने स्थलीय निरीक्षण किया।
जांच के दौरान मौके पर न तो कोई सामग्री पायी गई और न ही किसी प्रकार का मिट्टी कार्य कराया गया। इसे संज्ञान में लेते हुए सहायक अभियंता ने भुगतान पर रोक लगाते हुए संबंधित जेई अनिल कुमार यादव से तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। इसी बीच एई केशरी प्रकाश का स्थानांतरण हो गया और उनके स्थान पर नवागत सहायक अभियंता धुनषधारी की तैनाती हो गई।
इस बीच सम्बन्धित जेई ने नवागत सहायक अभियंता को भुगतान के लिए उपरोक्त धनराशि का बिल बाउचर प्रस्तुत किया। जिसकी स्वीकृति एई ने कर दी। मामले की शिकायत एक जनप्रतिनिधि ने शासन को कर दी। जांच में बिना काम कराए फर्जी भुगतान का मामला संज्ञान में आने पर शासन ने सहायक अभियंता धनुषधारी व अवर अभियंता अनिल कुमार यादव को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता डीके चौधरी ने बताया कि वित्तीय अनियमितता के प्रयास के मामले में शासन ने एई व जेई को निलंबित करते हुए प्रमुख अभियंता कार्यालय संबद्ध कर दिया है।
(साभार: मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com