चंद्रबाबू नायडू और शरद यादव से मिलने आँध्र भवन गए आप नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री- अरविंद केजरीवाल
नई-दिल्ली: शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आंध्र भवन जाकर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव से मुलाकात किए तथा विधानसभा चुनावों और अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में सांप्रदायिक ताकतों को परास्त करने की रणनीतियों पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हम लोगों की मुलाकात काफी अच्छी रही और इस दौरान हमने कई राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ देर के लिए शरद यादव भी हमारे साथ रहे।
केजरीवाल ने कहा कि वर्तमान की बीजेपी सरकार देश और संविधान के लिए खतरा है। इसलिए देशभर के लोगों को एक साथ मिलकर संविधान की रक्षा करनी होगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्षी दल भाजपा के खिलाफ गठबंधन बनाने की तैयारी में जुट गए हैं।
(साभार: फोटो ANI)
swatantrabharatnews.com