LIVE Cricket Score, INDIA vs WEST INDIES, 1st ODI लाइव: वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए दिया 323 रन का लक्ष्य
भारत बनाम वेस्टइंडीज पहला वनडे गुवाहाटी, लाइव स्कोर
गुवाहाटी: टेस्ट सीरीज में 2-0 से करारी हार का के बाद वेस्टइंडीज की टीम भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने हैं। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने शिमरोन हेटमायर की शानदार पारी (106) की बदौलत 8 विकेट खोकर निर्धारत 50 ओवरों में 322 रन बनाए। मेहमान टीम ने भारत को जीत के लिए 323 रन का लक्ष्य दिया है। बरसापारा स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच का आयोजन हो रहा है।
इस मैच में तीन खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया है। भारत से जहां टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऋषभ पंत ने वनडे में किया वहीं, वेस्टइंडीड की ओर से ओशाने थॉमस और चंद्रपॉल हेमराज ने वनडे में पदार्पण किया।
अर्धशतक से चूके कप्तान जेसन होल्डर
वेस्टइंडीज को आठवां झटका कप्तान जेसन होल्डर के तौर पर लगा। वह अर्धशतक से चूक गए और 38 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। उन्होंने 42 गेंदों की अपनी पारी में 5 चौके जड़े। वह 278 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया। होल्डर ने शिमरोन हेटमायर के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर टीम को 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शिमरोन हेटमायर की आतिशी शतकीय पारी
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमायर ने आतिशी शतकीय पारी खेली। उन्होंने महज 78 गेंदों में 106 रन बनाए। हेटमायर ने अपनी पारी में 6 चौके और 6 बेहतरीन छक्के मारे। उन्होंने 41 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। हेटमायर उस वक्त क्रीज पर आए जब टीम संकट में थी। एक समय ऐसा लगा रहा था कि वेस्टइंडीज की टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी। हालांकि, हेटमायर ने एक छोर संभाले रखा और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्हें 39वें ओवर में जडेजा ने आउट किया। वह जडेजा की गेंद पर छक्का मारने की फिरोक में पंत को हाथों बाउंड्री के पास लपके गए।
पांचवें विकेट के लिए वेस्टइंडीज अहम साझेदारी
दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने पांचवें विकेट के लिए अहम साझेदारी की। शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल ने पांचवें विकेट के लिए 74 रन जोड़े। एक समय 114 रन पर चार विकेट गंवाकर जूझ रही मेहमान टीम को इन दोनों ने बल्लेबाजों ने 150 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, टीम के 200 रन होने से पहले यह साझेदारी टूट गई। पॉवेल को 188 के स्कोर पर आउट कर रवींद्र जडेजा ने इस अहम साझेदारी को तोड़ा। पॉवेल ने 23 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए। उन्हें 31वें ओवर में जडेजा ने पवेलियन भेजा।
शाई होप बने शमी का शिकार
वेस्टइंडीज को चौथा झटका 114 के स्कोर पर शाई होप के तौर पर लगा। वह 51 गेंदों में 32 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। शाई को मोहम्मद शमी ने 22वें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। वह शमी की गेंद पर पुल शॉट मारने चाहते थे लेकिन गेंद हवा में ज्यादा उठ गई। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने फुर्ती दिखाते हुए गेंद को लपक लिया। शाई ने इससे पहले अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचान में अहम भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज ने 19.4 ओवर में अपने 100 रन पूरे किए।
बिना खाता खोले पवेलियन लौटे सैमुअल्स
कायरन पॉवेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए चौथे नंबर पर आए अनुभवी खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स शून्य पर आउट हो गए। उनका विकेट 86 के स्कोर पर गिरा। टीम को सैमुअल्स से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह आशानुरूप में प्रदर्श नहीं कर पाए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने 16वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह चहल की गेंद को रोकने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। सैमुअल्स ने एलबीडब्ल्यू होने के बाद रिव्यू लेने पर विचार किया। हालांकि, वह वक्त रहते फैसला नहीं ले पाए और पवेलियन लौट गए।
कायरन ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका 84 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज कायरन पॉवेल के रूप में लगा। पॉवेल 39 गेंदों में ताबड़तोड़ 51 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े। पॉवेल को खलील अहमद ने 15वें ओवर में आउट किया। वह खलील की गेंद को बाउंड्री के बाहर मारना चाहते थे लेकिन शिखर धवन के हाथों लपके गए। पॉवेल ने शाई होप के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की।
पॉवर प्ले में वेस्टइंडीज की सधी हुई बल्लेबाजी
वेस्टइंडीज की टीम ने पहले पॉवर प्ले में सधी हुई बल्लेबाजी की। टीम ने पॉवर प्ले के 10 ओवरों में 59 रन बनाए। हालांकि, इस दौरान मेहमान टीम को सलामी बल्लेबाज चंद्रपॉल हेमराज के रूप में एक झटका भी लगा। भारत की तरफ से गेंदबाजी की कमान मोहम्मद शमी ने संभाली। मैच की पहली गेंद पर कायरन पॉवेल ने चौका जड़कर अपनी टीम को खाता खोला। पॉवर प्ले में शमी ने 4, उमेश यादव ने 5 और खलील अहमद ने 1 ओवर फेंका।
मेहमान टीम ने तेजी से छुआ 50 का आंकड़ा
वेस्टइंडीज की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसका पहला विकेट 4.3 ओवर में 19 के स्कोर पर गिर गया। जल्द विकेट गंवाने के बावजूद वेस्टइंडीज ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। चंद्रपॉल हेमराज के आउट होने के बाद कायरन पॉवेल और शाई होप ने टिककर बल्लेबाजी की और टीम ने महज 9 ओवर में अपना पचासा पूरा कर लिया। इस दौरान मेहमान टीम को सिर्फ 1 अतिरिक्त रन मिला।
वेस्टइंडीज का निराशाजनक आगाज
वेस्टइंडीज का आगाज निराशाजनक रहा। मेहमान टीम को पहला झटका 19 के स्कोर पर लगा। कायरन पॉवेल के साथ पारी की शुरुआत करने आए चंद्रपॉल हेमराज ने अपना विकेट जल्द गंवा दिया। डेब्यू मैच खेल रहे हेमराज ने 15 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 9 रन बनाए। उन्हें मोहम्मद शमी ने 5वें ओवर में अपना शिकार बनाया। वह शमी की गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
टेस्ट और टी-20 के बाद पंत का वनडे में डेब्यू
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गुवाहाटी में वनडे में पदार्पण किया। उन्होंने इसी साल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया था। इसके अलावा पंत ने पिछले साल टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने टेस्ट मैचों में प्रभावी प्रदर्शन किया जिसके बाद उन्हें वनडे में मौका दिया गया है। उन्होंने भारत के लिए अब तक 5 टेस्ट और 4 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं।
टीम:-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और खलील अहमद
वेस्टइंडीज: जसन होल्डर (कप्तान), कायरन पॉवेल, चंद्रपॉल हेमराज, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, मार्लन सैमुअल्स, रोवमैन पॉवेल, एश्ले नर्स, देवेंद्र बिशू, केमर रोच और ओशाने थॉमस
(साभार: मल्टी मीडिया)
swatantrabharatnews.com