चक्रवात तितली से बंगाल में एक की मौत, 10 घायल
कोलकाता: (भाषा) चक्रवाती तूफान तितली से पश्चिम बंगाल के दो जिलों में शुक्रवार को व्यापक तबाही होने के बीच एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
तूफान कमजोर होकर कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल गया है तथा यह उत्तर-पूर्व दिशा की ओर बढ़ रहा है।
इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि शनिवार तक पश्चिम बंगाल में गंगा नदी के आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है।
पश्चिम मेदिनीपुर और पडोसी झाड़्ग्राम जिलों में बृहस्पतिवार की रात से ही बारिश हो रही है।
पश्चिमी मेदिनीपुर जिले के जिला मजिस्ट्रेट पी मोहन गांधी ने कहा कि खड़गपुर में एक फैक्टरी की दीवार गिर जाने से 35 साल के एक गार्ड की मौत हो गयी। बारिश से जुड़ी विभिन्न घटनाओं में 10 अन्य लोग घायल हो गए।
झाड़ग्राम में भी कई कच्चे मकान और दुर्गा पूजा के पंडाल चक्रवाती तूफान के कारण गिर गए।
swatantrabharatnews.com