दक्षिण चीन सागर में चीनी सैन्य अभ्यास को लेकर वियतनाम ने दर्ज कराया विरोध
दक्षिण चीन सागर में चीनी सैन्य अभ्यास को लेकर वियतनाम ने दर्ज कराया विरोधदक्षिण चीन सागर में चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ वियतनाम ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों को एकजुट होने और कड़ा कदम उठाने का आह्वान किया है।हनोई, रायटर्स। वियतनाम ने विवादित दक्षिण चीन सागर में एक चीनी सैन्य अभ्यास के एलान को लेकर विरोध दर्ज कराया है, जिसको लेकर दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है। आपको बता दें कि दक्षिण चीन सागर में चीन की विस्तारवादी नीति के खिलाफ वियतनाम ने दक्षिणपूर्व एशियाई देशों को एकजुट होने और कड़ा कदम उठाने का आह्वान किया है। इसको लेकर चीन उससे खफा नजर आ रहा है। वहीं अमेरिका, जापान और भारत जैसे देशों के साथ वियतनाम के बढ़ते रक्षा संबंधों ने भी उसकी चिंता बढ़ा दी है।वियतनाम के विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को सैन्य अभ्यास को लेकर चीनी दूतावास के एक प्रतिनिधि को अपनी स्थिति से अवगत कराया। हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि चीन ने कब सैन्य अभ्यास का एलान किया या कब यह होने वाला है। वहीं चीन के विदेश मंत्रालय की तरफ से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।By Pratibha Kumari Let's block ads! (Why?)