एक विदेशी महिला ने भारत में कूड़े में से खाना बीनकर बच्चों को खाता देख रोने लगी और फोटो खींचने लगी उसने कहा क्या यही भारत के भविष्य है?-
लखनऊ: आज-कल शोसल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक विदेशी महिला ने भारत में कूड़े में से खाना बीनकर बच्चों को खाता देख रोने लगी और फोटो खींचने लगी उसने कहा क्या यही भारत के भविष्य है।
इस पर सुभाष प्रकाश ने सरकार को परामर्श दिया कि, "विदेशी पर्यटकों और पत्रकारों पर बैन लगा दिया जाना चाहिए कि सच्चाई देश के बाहर न जाए।"
उक्त पोस्ट पर विख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक तथा लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- रघुु ठाकुर ने लिखा हैै कि, "प्रतिबन्ध से कमियाँ ढक सकती हैं मिटती नहीँ है।आपातकाल में प्रतिबन्धों का परिणाम 77में सामने आया था।"
सम्पादक भारत सरकार से इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार करने तथा भुखमरी मिटाने हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के बताए मार्ग- स्वदेशी पर चलनेे का आह्वान करना चाहेंगे।
swatantrabharatnews.com