HIGHLIGHTS, Asian games 2018, Hockey (men's) Ind vs Indonesia: भारत ने 17-0 से जीता मैच, मेजबान को दी मात
- हाफ टाइम तक 9-0 से आगे थी भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारत ने मैच 17-0 से अपने नाम किया. भारत ने इस मैच में पूरी तरह अपना दबदबा बनाकर रखा और हर क्वार्टर में गोल किया. इंडोनेशिया पूरे मैच में मुश्किल से ही बॉल पॉजेशन पा सके. भारत की ओर से सिमनरजीत सिंह और मनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई.
HIGHLIGHTS:
20:01(IST)
भारत ने मैच 17-0 से अपने नाम किया. भारत ने इस मैच में पूरी तरह अपना दबदबा बनाकर रखा और हर क्वार्टर में गोल किया. इंडोनेशिया पूरे मैच में मुश्किल से ही बॉल पॉजेशन पा सके. भारत की ओर से सिमनरजीत सिंह और मनदीप सिंह ने हैट्रिक लगाई.
19:52(IST)
सिमरन जीत कौर की भी हैट्रिक पूरी, 53वें मिनट में ललित ने गोल के सामने खड़े सिमरनजीत को पास किया और भारत का 16वां गोल
19:47(IST)
49वें मिनट में भारत ने अपनी हैट्रिक पूरी की, खाली नेट देखकर उन्होंने फायदा उठाया और गोल दागा, भारत के लिए 15वां गोल
19:45(IST)
46वें मिनट में भारत के मनदीप सिंह को पास करके मूव बनाया, मनप्रीत कौर ने रिवर्स शॉट खेला और गोल किया
19:41(IST)
37वें मिनट में ललित और सुनील अच्छा मूव बनाया, जिसका फायदा उठाकर सिमरनजीत कौर ने 12वां गोल किया
19:31(IST)
32वें मिनट में दिलप्रीत ने आकाशदीप के शॉट को ट्रैप किया और भारत को 11-0 से आगे कर लिया
19:23(IST)
पहले हाफ भारत ने एक बड़ी लीड हासिल कर ली है, भारत के इस आसान मैच में अब तक गोल पर 18 शॉट लिए हैं. भारत को पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले हैं जिसमें में से वह दो पर गोल करने में कामयाब रहे. भारत को एक पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिससे वह गोल में बदलने में कामयाब रही
19:18(IST)
29वें मिनट में हुआ भारत का नौवां गोल, इस बार मनदीप सिंह ने आकाशदीप के पास पर गोल किया
19:16(IST)
26वें मिनट में एक बार फिर सुनील ने पास किया, विवेक सागर ने ट्रैप किया और बिना कोई गलती किए गोल किया
19:10(IST)
भारत के दोनों अनुभवी खिलाड़ी सुनील और सरदार सिंह ने मिलकर भारत के लिए छठा गोल किया, सरदार सिंह के पास से सुनील ने गेंद को गोल में डाला
19:03(IST)
भारत दूसरे क्वार्टर में गोल करने में नाकाम रही है, इंडोनेशिया का डिफेंस लगातार उनके हमले रोक रही है
18:50(IST)
सिमरनजीत सिंह का शानदार गोल, पास को ट्रॉप किया और रिवर्स शॉट के साथ शानादार गोल दागा और भारत को 5-0 की बढ़त
18:48(IST)
भारत को एक और पेनलटी कॉर्नर, शॉर्ट कॉर्नर से इस बार दिलप्रीत कौर ने गोल दागा
18:45(IST)
तीसरे मिनट में ही भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला. एक बार रूपिंदर पाल सिंह ने गोल किया. भारत पूरी तरह हावी दिख रहा है जैसे की उम्मीद की जा रही थी
18:41(IST)
भारत को पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिसका फायदा उठाया भारतीय टीम ने और पहला गोल दागा रूपिंदर पाल सिंह ने
18:33(IST)
भारतीय पुरुष टीम आज अपने पहले मुकाबले में इंडोनेशिया का सामना कर रही है
(साभार- फर्स्ट पोस्ट)
swatantrabharatnews.com