एशियाई गेम्स: पहली महिला एथलिट- विनेश फोगट ने गोल्ड मैडल जीता
PROUD OF YOU!!
GOLDEN GIRL !!
WELL DONE #VineshPhogat!!
#AsianGames2018 #AsianGames
नई दिल्ली: भारत की पहली महिला एथलिट (महिला पहलवान)- विनेश फोगाट ने एशियाई गेम्स में जापानी महिला एथलिट (महिला पहलवान)- यूकी आइरी को फाइनल मुकाबले में 6-2 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया और भारत को दूसरा गोल्ड मेडल दिलाया।
18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में जीत हासिल कर ये मेडल जीता।
आल इंडिया रेडिओ तथा अन्य चैनलों ने भी ट्वीट कर ख़ुशी मनाई है।
इस पूरे मुकाबले में विनेश अपनी विरोधी पर हावी रहीं। पहले राउंड में उन्होंने जापानी पहलवान पर शानदार 4-0 की बढ़त बनाई। दूसरे राउंड में जापानी पहलवान ने विनेश पर हमला कर दो अंक अर्जित भी किए लेकिन वो जीतने में सफल नहीं हो पाई। व्यक्तिगत तौर पर विनेश ने पहली बार एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है।
विनेश ने 2014 में खेले गए इंचियोन एशियाई खेलों में भी कांस्य जीता था।
All India Radio
India's women wrestler #VineshPhogat won gold medal at 18th #AsianGames .
swatantrabharatnews.com