जाति तोड़ो जमात बनाओ,समाजवाद लाओ - रघु ठाकुर
- प्रेस वार्ता के माध्यम से समाजवादी विचार प्रकट करते हुए देश के विख्यात समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर
भिण्ड: भारत सरकार ने पिछड़े वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर अच्छा कदम उठाया है प्रधानमंत्री जी को साधुवाद पिछड़े वर्गों के लिए जब मंडल कमीशन के माध्यम से आरक्षण दिया गया था तब वह तात्कालिक कदम था तथ्यपरख नहीं था पिछड़े वर्गों की आबादी 52 परसेंट से अधिक है बाद में इसमें कुछ जातियों का समावेश किया गया है अतः अब यह आवश्यक है कि पिछड़े वर्ग के आरक्षण का कोटा बढ़ाया जाए और इसी प्रकार एससी-एसटी की वर्तमान संख्या और बाद में शामिल की गई जातियों की संख्या के आधार पर कोटा बढ़ाया जावे ताकि कम समय में हिस्सेदारी समानुपातिक हो सके। यह बात भिंड प्रवास पर पहुंचे देश के महान समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने भिंड विश्राम गृह पर पत्रकार साथियों से चर्चा के दोरान प्रेसवार्ता के माध्यम से कही।
उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में आरक्षण को दो हिस्सों में बांटा था और न्याय संगत बनाया था इसी प्रकार देश के स्तर पर भी आरक्षण को बांटा जाना चाहिए तथा कर्पूरी ठाकुर फार्मूला पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।
श्री ठाकुर ने श्री नितिन गडकरी के बयान को लेकर कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने बयान दिया है कि आरक्षण आर्थिक आधार पर होना चाहिए परंतु उन्होंने न मंत्रिमंडल की बैठक में न संसद में यह मामला उठाया और न विरोध में मतदान किया मतलब साफ है कि वह केवल गुमराह करने के लिए बयान दे रहे हैं अगर उनमें ईमानदारी है तो उन्हें तत्काल इस्तीफा देकर हट जाना चाहिए।
श्री ठाकुर ने बेरोजगारी की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि देश में बेरोजगारी निरंतर बढ़ रही है और एक भयावह स्थिति बन रही है रोजगार के अभाव में नौजवान अपराधी बन रहे हैं या फिर आत्महत्या कर रहे हैं सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय उनकी ही जेब काट रहीं हैं भारतीय रेलवे ने तीन करोड़ आवेदकों से लगभग 15 सौ करोड़ रुपए कमा लिए और भर्ती की प्रक्रिया को टाल दिया इसलिए पार्टी सरकार से मांग करती है कि बेरोजगारों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता दिया जावे।
उन्होंने विधायकों सांसदों की पेंशन बंद करने की मांग करते कि विधायकों सांसदों की पेंशन बंद होनी चाहिए विधायक और सांसद निर्वाचित जनप्रतिनिधि होते हैं न कि कर्मचारी उन्हें पेंशन देना संविधान के विरुद्ध है। पार्टी इसे बंद करने की मांग करती है।
श्री ठाकुर ने गौ हत्या के नाम पर समूह हत्या का विरोध करते हुए कहा कि एक तरफ देश में गौरक्षा के नाम पर समूह हत्याएं हो रही हैं और दूसरी तरफ ग्रामीण अंचलों में लावारिस गाय और पशुओं का आतंक बढ़ रहा है किसान और ग्रामीण अपने खेतों की रखवाली के लिए परेशान हैं तथा रात रात भर जाग रहे हैं अधिकांश गौशालाएं गोपालन के बजाय गोवध शालाएं बन गई हैं। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में सरकारी अनुदान प्राप्त गौशालाओं में पिछले दिनों बड़ी संख्या में गायों की मौत चारा, भूसा, पानी के अभाव में हुई। इसी प्रकार दिल्ली मैं एक गौशाला में 6 वर्षों में 18 हजार गायों की मौत हुई आश्चर्य की बात है कि इन थोक गौ हत्यारों के विरुद्ध वे समूह कुछ नहीं कहते जो मॉब लिंचिंग के माध्यम से अल्पसंख्यकों को मार देते हैं। यह आश्चर्यजनक है कि दिल्ली की एक सुशीला गौशाला के 18 हजार गौ हत्यारों को माफी और अप्रमाणित केवल संदेह के आधार पर गाय के गोश्त के नाम पर बगैर कानूनी प्रक्रिया के नाम पर मृत्युदंड।
पार्टी ने भारत सरकार को सुझाव दिया है कि गौ रक्षा कानून का पालन किया जाए और लावारिस गायों को किसानों को एक किसान 2 गायों के आधार पर गोपालन को दी जावे तथा प्रति गाय 3 हजार रुपये माह की दर से गोपालन भत्ता दिया जावे। इससे गायों की भी रक्षा होगी और किसानों की भी आय बढ़ेगी।
उन्होंने ग्रामीणों पर लगने वाले टोल टैक्स पर चर्चा करते हुए कहा कि स्टेट हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल टैक्स के नाम पर ग्रामीणों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है बे कस्बों और शहरों में बाजार करने और पढ़ने को भी नहीं आ पा रहे हैं। देश में एक किसान की आय मात्र 63 सो रुपए है और अगर वह केवल अपनी ही मोटरसाइकिल से गांव से सटे हुए शहर और कस्बे में एक बार जाए तो उसे औसतन 72 सो रुपए साल टोल टैक्स देना होगा यह टोल टैक्स नाके ग्रामीणों के लिए जजियाकर नाके बन गए हैं। पार्टी की मांग है कि ग्रामीण जनों के लिए पंचायतों के माध्यम से पहचान पत्र दिए जाने जिन पर टोल टैक्स न लगे।
लंबे समय से ग्राम पुर में कॉलेज की मांग चली आ रही है इसी मांग को लेकर श्री ठाकुर ने कहा कि ग्राम पुर के लोग काफी समय से गांव में कॉलेज की मांग कर रहे हैं क्योंकि खर्च और यातायात खर्च की वजह से सैकड़ों बच्चे बच्चियां पढ़ाई छोड़ने को बाध्य हैं। पार्टी मुख्यमंत्री से मांग करती है कि ग्राम पुर में कॉलेज की मांग को पूर्ण किया जावे।
उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमा लगाने की मांग करते हुए कहा कि लंबे समय से स्वतंत्रता संग्राम की नायका रानी अवंती बाई की प्रतिमा को भिण्ड के इटावा मार्ग चौराहा तथा स्वतंत्रता सेनानी दानवीर गणेशीलाल सैन की प्रतिमा को भिंड में लगाये जाने की मांग जनता कर रही है। राज्य शासन इसे तत्काल पूरा करें।
श्री ठाकुर ने ईवीएम मशीन को लेकर कहा कि पार्टी की राय में चुनाव आयोग ईवीएम मशीन के साथ वीवीपैट मशीन लगावे, जो मतदाता को किए गए मतदान की पर्ची की प्रति दे।
प्रेसवार्ता के अन्त मैं श्री ठाकुर ने कहा कि पार्टी 2 सितंबर को भिण्ड व 09 सितम्बर ग्वालियर मैं विशाल रेली का आयोजन करेगी।
इस अवसर पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभूदयाल बघेल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी, प्रवक्ता असगर खान, आदि पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।
swatantrabharatnews.como