शाम 07:55 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली: आज शाम 07:55 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है:
दि. राहुल डोकलाम
नयी दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में कल डोकलाम के मुद्दे पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से दिए बयान को लेकर उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह चीन की ताकत के सामने झुक गईं।
दि. न्यायालय.आश्रय गृह दूसरी लीड बिहार
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में राज्य वित्त पोषित एक एनजीओ द्वारा संचालित एक आश्रय गृह में बलात्कार और यौन शोषण की कथित पीड़िताओं की तस्वीरों को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारित करने पर आज रोक लगा दी और कहा कि उन्हें (पीड़िताओं) बार-बार अपने अपमान को दोहराने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता।
दि. एनआरसी आरजीआई प्राथमिकताएं
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अंतिम मसौदे से 40 लाख लोगों को बाहर रखने पर जारी विवाद के बीच देश के शीर्ष जनगणना अधिकारी ने आज कहा कि ‘‘तकनीकी पक्ष” के कारण आखिरी सूची से कोई भी भारतीय छूटेगा नहीं और जो छूट गए हैं उनकी चिंताओं से अधिकारी अवगत हैं।
प्रादे. अदालत नरोदा गाम
अहमदाबाद, गुजरात के नरोदा गाम में वर्ष 2002 में हुए नरसंहार की जांच के लिये उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित एसआईटी ने मामले में सुनवाई कर रही विशेष अदालत से कहा है कि मुख्य आरोपी एवं राज्य की पूर्व मंत्री माया कोडनानी के बचाव में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बयान ‘‘विश्वसनीय’’ नहीं है और इस पर विचार नहीं होना चाहिए।
प्रादे. उप्र दलित अधिकारी
कौशांबी, जिले की उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दलित होने के कारण पानी नहीं पिलाने के मामले में छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छह आरोपियों में तीन ग्राम प्रधान, एक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, एक क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा एक कोटेदार शामिल हैं।
प्रादे. मराठा आंदोलन गिरफ्तार
पणजी, महाराष्ट्र के नवी मुम्बई में 25 जुलाई को मराठा आरक्षण आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए गोवा में आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
संसद. शाह नायडू रास
नयी दिल्ली, (भाषा) राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने आज व्यवस्था दी कि असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के मुद्दे पर मंगलवार को उच्च सदन में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में असंसदीय भाषा के प्रयोग नहीं किया गया।
संसद. एसएसी..एसटी लोस
नयी दिल्ली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लोकसभा में कहा कि कल ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नये अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण विधेयक को मंजूरी दी है और सरकार इसे वर्तमान सत्र में ही पारित कराना चाहती है संसद15 स्थगित रास नयी दिल्ली, राज्यसभा में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के मुद्दे पर चर्चा कराने और उस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह के जवाब की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक आज दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। हंगामे के बीच सभापति ने कहा कि इस मुद्दे पर पिछले दो दिनों से गृह मंत्री को मौका नहीं देकर उनके साथ ‘‘अन्याय किया गया है।’’
वि. अमेरिका ट्रंप लीड मूलर जांच
वाशिंगटन, व्हाइट हाउस ने आज कहा कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में कथित रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की विशेष वकील रॉबर्ट मूलर द्वारा की जाने वाली जांच को ‘तत्काल रोकने’ के बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिस ट्वीट के जरिए अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस से कहा है, वह उनकी सिर्फ राय है, कोई आदेश नहीं है।
वि. पाक इमरान शपथ
इस्लामाबाद, इमरान खान सादे समारोह में पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेना चाहते हैं और वह विदेशी नेताओं तथा मशहूर हस्तियों को इसमें बुलाए जाने के पक्षधर नहीं हैं।
वि. सुषमा तुर्कमेनिस्तान
अश्गाबात, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तुर्कमेनिस्तान के अपने समकक्ष राशिद मेरेदोव से आज कई द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
खेल. खेल एथलीट डोप
नयी दिल्ली, आगामी एशियाई खेलों की तैयारियां कर रहे भारतीय एथलेटिक्स दल को आज तब करारा झटका लगा जब स्टीपचलचेज धावक नवीन डागर को गुवाहाटी में अंतर-राज्यीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ मेलोडोनियम का पाजीटिव पाया गया।
खेल. खेल बैडमिंटन लीड भारत
नानजिंग (चीन), भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल ने आज यहां बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के महिला एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि पुरूष वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत सीधे गेम में हारकर बाहर हो गये।
अर्थ. जम्मू कश्मीर- व्यापार नीति
नयी दिल्ली, जम्मू-कश्मीर सरकार ने अपनी पहली व्यापार एवं निर्यात नीति को मूंजरी दे दी है। नीति का उद्देश्य राज्य की अर्थव्यवस्था को निर्यात आधारित प्रतिस्पर्धी इकाई बनाना है।
अर्थ. आईसीआईसीआई चतुर्वेदी
नयी दिल्ली, आईसीआईसीआई बैंक के नवनियुक्त चेयरमैन गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने शेयरधारकों को आश्वासन दिया कि वह कंपनी संचालन के श्रेष्ठ तौर तरीकों को शीर्ष प्राथमिकता देंगे।
(साभार- भाषा)
swatantrabharatnews.com