विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक का पासपोर्ट होगा जब्त
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक का पासपोर्ट होगा जब्तपासपोर्ट विभाग के मुताबिक निदेशक ने अपना पासपोर्ट बनवाते समय फर्जी दस्तावेज लगाए हैं। पिछले दिनों उनके फाइल की जब पड़ताल की गई तो कुछ दस्तावेजों के फर्जी होने की आशंका हुई।लखनऊ (जेएनएन)। कई जांचों में घिरे विधि विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक एसबी उपाध्याय की मुसीबत और बढ़ गई है। उन पर अब पासपोर्ट बनवाने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाने का आरोप लगा है। पासपोर्ट विभाग ने निदेशक को नोटिस जारी किया है, जिसमें अपने दस्तावेज को लेकर जवाब दाखिल करने को कहा है। निदेशक की ओर से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनका पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा। साथ ही उन पर नियमानुसार जुर्माना भी लग सकता है।पासपोर्ट विभाग के मुताबिक निदेशक ने अपना पासपोर्ट बनवाते समय फर्जी दस्तावेज लगाए हैं। इसे लेकर पिछले दिनों उनके फाइल की जब पड़ताल की गई तो कुछ दस्तावेजों के फर्जी होने की आशंका हुई। इसकी जांच विभागीय स्तर से करायी गई तो पता चला कि कुछ दस्तावेज फर्जी हैं। हालांकि वह कौन से दस्तावेज हैं इसे लेकर पासपोर्ट विभाग के अधिकारी भी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने निदेशक एसबी उपाध्याय को नोटिस जारी कर दिया है। उनको दस्तावेज से जुड़े साक्ष्य लेकर पासपोर्ट कार्यालय आने को कहा गया है। वहीं पासपोर्ट विभाग के नियम के तहत यदि तय समय के भीतर निदेशक की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता है तो उनके खिलाफ जुर्माना भी लग सकता है। यह जुर्माना तथ्यों को छिपाने या फिर फर्जीवाड़ा करने के आरोप में लगेगा। By Ashish Mishra Let's block ads! (Why?)