इजरायल के मोशे को भारत ने दिया दस वर्षीय वीजा
इजरायल के मोशे को भारत ने दिया दस वर्षीय वीजामोशे ने भारतीय दूतावास के अधिकारी से वीजा मिलने के बाद कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से यह बेहतरीन उपहार पाकर बेहद उत्साहित हूं।यरुशलम, प्रेट्र। मुंबई आतंकी हमले में बचे इजरायल के मोशे होल्त्जबर्ग और उसके दादा-दादी के लिए भारत ने गुरुवार को दस वर्षीय वीजा जारी किया। इससे वे आसानी से भारत की यात्रा कर सकेंगे।मोशे अब 11 साल का हो चुका है। उसने गत पांच जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यरुशलम में हुई भावुक मुलाकात में मुंबई आने की इच्छा जताई थी। इस पर मोदी ने मोशे को सपरिवार भारत आमंत्रित किया था। मोशे ने भारतीय दूतावास के अधिकारी से वीजा मिलने के बाद कहा, 'मैं प्रधानमंत्री मोदी से यह बेहतरीन उपहार पाकर बेहद उत्साहित हूं। बड़ा होने पर मुझे इससे मदद मिलेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं मुंबई की यात्रा करूंगा और बड़ा होने पर वहां रहूंगा।' इसके पहले उसने कहा था कि वह मुंबई के नरीमन हाउस में अपने पिता की तरह काम करना चाहता है।गौरतलब है कि 26 नवंबर, 2008 को नरीमन हाउस पर भी आतंकी हमला किया गया था। इसमें मोशे के माता-पिता रब्बी गवेरियल और रिवका होल्टजबर्ग के साथ छह अन्य लोग भी मारे गए थे। उस समय मोशे महज दो साल का था।यह भी पढ़ें: मुंबई हमले में बचा मोशे बोला, आइ लव यू मोदी जी, हम वीजा देंगे: पीएमBy Manish Negi Let's block ads! (Why?)