लो.स.पा जिलाध्यक्ष- विन्देश्वरी पटेल के जिला बदर का आदेश रद्द
भोपाल, 21 जून: लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व् विचारक- रघु ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद जिलाधिकारी ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के कटनी जिलाध्यक्ष- विन्देश्वरी पटेल के जिला बदर का आदेश रद्द कर दिया है.
ज्ञातव्य हो कि, 20 जून को स्वतंत्र भारत न्यूज़ पोर्टल पर "गरीबों के साथ लड़ने को संकल्पित हैं - रघु ठाकुर" शीर्षक से समाचार प्रकाशित/ प्रसारित किया गया था जिसमें बताया गया था कि, कटनी के डुकरिया बुजबुजा आदि गांवों के वे किसान जो बाणसागर बाँध बनाने के लिए रीवा जिले से विस्थापित हुए थे और उन्हें बदले में कटनी जिले में सरकार ने जमीन आबंटित की थी, जिसमे अपने मुआवजे की राशि लगाकर इन गरीबों ने परती भूमि को कृषियोग्य बनाया था, अब हटा दिये जायेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व् विचारक- रघु ठाकुर ने कहा कि, अंततः जिसकी आशंका थी, वही हुआ और मुख्यमंत्री व वेलस्पन कम्पनी के गरीब किसानों की जमीन कब्जाओ अभियान का रास्ता साफ करने के लिए श्री विन्देश्वरी पटेल जिलाध्यक्ष लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का 1वर्ष को जिलाबदर हो गया।
कटनी के डुकरिया बुजबुजा आदि गांवों के वे किसान जो बाणसागर बाँध बनाने के लिए रीवा जिले से विस्थापित हुए थे और उन्हें बदले में कटनी जिले में सरकार ने जमीन आबंटित की थी जिसमे अपने मुआवजे की राशि लगाकर इन गरीबों ने परती भूमि को कृषियोग्य बनाया था, अब हटा दिये जायेंगे।
इन किसानों ने न सहमति पत्र लिखा है, न मुवावजा लिया है, फिर भी इनकी जमीन पर कम्पनी का नाम दर्ज कर दिया गया।
रघु ठाकुर ने कहा कि, वेलस्पन गुजरात आधारित कम्पनी है तो क्या किसी भाजपाई मु. मन्त्री में उसे न कहने का साहस है। सरकार आंदोलन को तोड़ने को कटिबद्ध है और हम भी गरीबों के साथ लड़ने को संकल्पित है।
हमारा कहना है दमन के आगे नहीं झुकेंगे।लड़ते रहे हैं लड़ते रहेंगे।"
swatantrabharatnews.com