आठ वर्ष के बच्चे की पिटाई का मामला पहुंचा पीजीआई थाना
आठ वर्ष के बच्चे की पिटाई का मामला पहुंचा पीजीआई थानाछात्र-छात्रा पर नाराज होने पर हल्की सी चपत मारने के साथ डांटने की बात तो सुनी जाती है, लेकिन क्रूरता का नमूना कल सूबे के सेंट जोंस वियोनी स्कूल में देखने को मिला।लखनऊ (जेएनएन)। प्रदेश की राजधानी में क्वालिटी एजूकेशन की दुहाई देने वाले सेंट जोंस वियोनी स्कूल में टीचर ने आठ वर्ष के मासूम को प्रेजेंट मैम न बोलने पर एक टीचर ने जमकर पीटा। थप्पड़ मारने के साथ ही कॉलर को खींचा, गला दबाया और सिर को ब्लैक बोर्ड पर भी लड़ाया। अब यह मामला थाना में पहुंच गया है। बच्चे के पिता ने थाना में तहरीर दी है जबकि स्कूल प्रबंधन भी बच्चे के खिलाफ थाना में पहुंचा है। कभी टीचर के पर छात्र-छात्रा पर नाराज होने पर हल्की सी चपत मारने के साथ डांटने की बात तो सुनी जाती है, लेकिन क्रूरता का नमूना कल सूबे के सेंट जोंस वियोनी स्कूल में देखने को मिला। जहां जरा सी बात पर आठ वर्ष के बच्चे को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। रायबरेली रोड पर वृंदावन सेक्टर वन कालोनी के स्कूल में छात्र अटेंडेंस के समय अपना रोल नंबर आने पर प्रेजेंट मैडम नहीं बोल पाया। इससे आग बबूला मैडम ने आपा खो दिया। कक्षा तीन के छात्र को क्लास रूम में पीटते पीटते उसे जमीन पर पटक दिया। इससे भी जी नहीं भरा तो बच्चे का सर ब्लैक बोर्ड पर दे मारा।यह सारी वारदात क्लास रूम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बच्चे के पिता ने पूरे मामले की शिकायत वहीं के प्रधानाचार्य से की। इसके बाद एसजीपीजीआइ थाना में पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही करने को कहा वहीं प्रधानाचार्य ने टीचर को स्कूल से निलबिंत कर दिया है।सेंट जोन वैयनी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र रितेश गुप्ता 7 पुत्र पविंद गुप्ता रोज की सुबह स्कूल पढाइ करने के गया था। पांचवें पीरियड में दूसरी कक्षा की टीचर रितिका बच्चों की अटेंडेंस लेने लगीं। जब रीतेश का रोल नंबर आया तो वह टीचर की आवाज को नहीं सुन सका। रितेश अपना रोल नंबर पर खडा नहीं हुआ तो टीचर को गुस्सा आ गया। इसके बाद उन्होंने बच्चे को गाल पर लगातार 40-50 थप्पड़ मारे। गुस्सा इतना था कि बच्चे का कॉलर पकड़कर गला पकड कर नीचे गिराया और फिर ब्लैक बोर्ड पर लडा दिया।बच्चा बार माफी मांगता रहा पर टीचर ने एक न सुनी। कुछ देर बाद बच्चा सीट पर बैठे बैठे बेहोश होने लगा। उसके दोस्तों ने सभांला बच्चे ने घर आकर मां अर्चना से लिपट कर रोत हुए आप बीती सुनाई और पिता को भी बताया। बच्चे के पिता ने स्कूल जाकर सभी कैमरों को खंगाला तो टीचर रितिका की बच्चे पर बेहरमी को सहम गया। इसके बाद तुरंत 100 नंबर डायल कर दिया। छात्र रितेश ने बताया कि जब मैम ने उसका रोल नंबर पुकारा तो वह अपनी ड्राइंग की बुक देख रहा था। उसे आवाज सुनाई नहीं दी। जिसके बाद मैम गुस्सा हो गईं और मुझे मारने लगीं।प्रधानाचार्य फादर रोनाड रोड्रीजफ से तुरंत टीचर को निलंबित करते हुए अधिकारियों को सूचित किया और सारी सीसीटीवी की रिकाडिंग को पीडि़त परिवार को भी दे दिया। उन्होंने कहा कि एैसे टीचरों पर कार्यवाही जरूरी है।एसजीपीजीआई एसओ बृजेश राय ने बताया कि छात्र के पिता ने शिकायत की है। मामले की जांच की जा रही है।टीचर को निलंबित किया प्रधानाचार्य फादर रोनाड रोड्रीजफ ने बताया की सारी घटना सीसीटीवी में कैद है। उसे झुठलाया नहीं जा सकता आरोपी टीचर को स्कूल से निलबिंत कर दिया गया हैï। अब आगे की कार्यवाही के लिए स्कूल के शीर्ष अधिकारियों को सूचित किया गया है।By Dharmendra Pandey Let's block ads! (Why?)