सुरक्षित रहेगी चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों को उजागर करने वाले की पहचान__ मुख्य चुनाव आयुक्त
नयी दिल्ली, 02 जून: मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने कहा है कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़ी गड़बड़ियों और गलत तौर तरीकों को आयोग के मोबाइल एप के जरिये उजागर करने वालों की पहचान को सुरक्षित रखा जायेगा.
हाल ही में आयोग द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किये गये मोबाइल एप के जरिये कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान गड़बड़ियों की 780 शिकायतें मिली थीं. रावत ने बताया कि वीडियो फॉर्मेट में इन शिकायतों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि आयोग को वीडियो के जरिये ये शिकायतें भेजने वालों की पहचान उजागर न हो, इसके लिये हम हर संभव कदम उठायेंगे.
शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे रावत ने कहा कि यह मोबाइल एप चुनाव में गड़बड़ियों की आयोग से सबूत सहित शिकायत करने के लिये आम आदमी को अधिकार संपन्न बनाता है. आयोग एप के जरिये मिली शिकायत की लोकेशन सुनिश्चित करने के बाद इन शिकायतों पर उपयुक्त कार्रवाई करेगा.
उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई थी जिसे अब सभी चुनाव में अनिवार्य रूप से चलती रहेगी.
एक बार फिर राजनीतिक दलों की ओर से ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाये जाने के सवाल पर रावत ने इन्हें खारिज करते हुये कहा निश्चित रूप से इस व्यवस्था में शक करने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है.
उन्होंने कहा कि ईवीएम पर लगाये गये इस तरह के आरोप राजनीतिक दलों द्वारा अपनी हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने का बहाना बन गया है. फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने के सवाल पर रावत ने कहा वीवीपेट युक्त ईवीएम से ही चुनाव होंगे, बैलेट पेपर की ओर फिर वापस लौटने का सवाल ही नहीं उठता है.
(साभार- न्यूज़- 18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com