नवरत्न फाउंडेशन्स व शहीद भगत सिंह सेना ने मिलकर पहुंचाई बरौला अग्निकांड पीड़ितों को राहत.
नोएडा, 02 जून: मन, वचन और काया से औरो की मदद करते हुए प्रतिभा विकास समर्पित सामाजिक संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स ने शहीद भगत सिंह सेना के साथ मिलकर बरौला अग्निकांड पीड़ितों को राहत पहुंचा कर करुणा का नायाब परिचय दिया है।
इन संस्थाओं ने 1 जून को सहयोग के प्रथम चरण से पीड़ितों को राहत पहुंचाई।
मालूम हो कि नोएडा के बरौला गाँव मे लगी आग से 200 से ज्यादा झुग्गी झोपड़िया खाक हो गयी थी जिससे हजारो लोग बेघर हो गए थे।
आनन फानन में सक्रिय हुई सामाजिक संस्थाओं और समाजसेवियों ने पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया था।इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक संस्था शहीद भगत सिंह सेना और नवरत्न फाउंडेशन्स संयुक्त रूप से आगे आये और अपने सहयोग के प्रथम चरण में मूलभूत चीजो का वितरण किया।मई-जून की इस तपती धूप में आग से खाक हो चुके बेघर परिवारों के लिए 24 बेहद आर्थिक कमजोर परिवारों को त्रिपाल, सिलेंडर, चूल्हे व अन्य जरूरी सामान पहले चरण में वितरित किये।
अगले चरण में बच्चो को शैक्षिक सामग्री वितरित की जाएगी।
पहले चरण के राहत वितरण कार्यक्रम में शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेश कुमार, अविनाश सिंह, रोहित यादव, अरुण यादव, अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी अभिषेक यादव, व नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर *नवरत्न फाउंडेशन्स अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने कहा कि परोपकार आत्मशांति व शाश्वत सुख का बड़ा साधन है।* उन्होनें कहा सेना जरूरतमंदो की मदद के लिये निःस्वार्थ भाव से पूरी निष्ठा से आगे आती है।
अनिल श्रीवास्तव