जापानी शख्स को मच्छर मारने की मिली जो सजा, वो आपको कर देगी हैरान
जापानी शख्स को मच्छर मारने की मिली जो सजा, वो आपको कर देगी हैरानशख्स एक दिन टीवी देख रहा था, तभी एक मच्छर उसे परेशान करने लग गया। जिसे उसने मार दिया। मगर सोचा नहीं होगा कि इसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी।सैन फ्रांसिस्को, आइएएनएस। अगर आप ट्विटर प्रेमी हैं तो यह गलती कतई ना करें। वरना हो सकता है कि आपको भी इस सोशल साइट पर बैन कर दिया जाए, जैसा कि जापान के एक शख्स के साथ किया गया है। ट्विटर ने उस पर बैन लगा दिया है और इसकी वजह एक मच्छर की तस्वीर पोस्ट करना है, जिसे उसने मारा था।दरअसल बात ये है कि वह शख्स एक दिन टीवी देख रहा था, तभी एक मच्छर उसे परेशान करने लग गया। इस पर उसने मच्छर को मार दिया और उसकी तस्वीर क्लिक कर ट्विटर पर पोस्ट कर डाला। फिर क्या, इसके बाद ट्विटर से उसके पास मैसेज आ गया कि उसका अकाउंट फ्रीज कर दिया गया है और दोबारा एक्टिवेट नहीं किया जाएगा।इसके बाद शख्स ने @DaydreamMatcha नाम से एक नया ट्विटर अकाउंट बनाया और ट्वीट कर बताया कि उसका पहला अकाउंट @nemuismywife हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है, क्योंकि उसने एक मच्छर को मारने की बात कही थी। शख्स ने गुस्से में यह सवाल किया कि क्या मच्छर को मारना एक हिंसा है। उसके इस ट्वीट को हजारों लोगों ने रीट्वीट किया है।यह भी पढ़ें: अपनी इस योजना पर पीछे हटने को मजबूर हुआ चीन, भारत ने किया था विरोधBy Pratibha Kumari Let's block ads! (Why?)