दिनदहाड़े वकील को गोली मारकर की हत्या से इलाहाबाद में खौफ
अत्यंत अप्रत्याशित, अप्रिय एवं दुखदायी घटना
इलाहाबाद, 13 मई: आजकल इलाहाबाद के आम लोगों और वकीलों में गत १० मई को शहर के बीचो बीच मनमोहन पार्क के पास दिनदहाड़े वकील को गोली मारकर की हत्या से खौफ ब्याप्त हो चुका है.
ज्ञातव्य हो कि, इलाहाबाद जनपद न्यायालय के अधिवक्ता राजेंद्र श्रीवास्तव को कचहरी जाते समय दिनांक 10 मई को बदमाशों ने गोली मार दी थी जिससे मौके पर ही वकील की मौत हो गयी थी तथा मौत की सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी परन्तु अभी तक हत्यारे पकडे नहीं जा सके. मामला थाना कर्नलगंज क्षेत्र के मनमोहन पाक के पास की है.
मुख्य मंत्री - योगी जितना भी क़ानून व्यवस्था ठीक होने का दावा करें, परन्तु इतने व्यस्ततम चौराहे पर बिल्कुल बगल से गोली मारकर बेखौफ भाग जाना... लचर कानून व्यवस्था का एक सटीक परन्तु बहुत दयनीय उदाहरण है...।
लोगों का कहना है कि, पुलिस और उनका भ्रष्टतंत्र धन उगाही में व्यस्त होता है और अपराधी बखौफ घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षित निकल जाता है...। सोच के डर लगता है कि जब एक पढ़े लिखे कानून के ज्ञाता के साथ ऐसी दुखद घटना घटित हो रही है तो आम नागरिकों के साथ क्या क्या हो रहा होगा...।
अत्यंत अप्रत्याशित, अप्रिय एवं दुखदायी घटना
भगवान मृतक राजेश भाई की आत्मा को शान्ति प्रदान करे....साथ ही उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत और संयम प्रदान करे..
(File Photo)
(नीरज जैसवार, अधिवक्ता- हाई कोर्ट)
swatantrabharatnews.com