राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में नवरत्न पुरस्कारों से सम्मानित होंगी तराई की तीन प्रतिभाएं
नोएडा, 13 मई: सामाजिक उत्थान, प्रतिभा विकास को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सक्रिय संस्था नवरत्न फाउंडेशन्स के विशाल वार्षिकोत्सव व समाजसेवी सम्मान समारोह में तराई क्षेत्र की तीन सामाजिक प्रतिभाओ पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया जाएगा।
उक्त जानकारी तराई क्षेत्र के युवा समाजसेवी व नवरत्न फाउंडेशन्स सचिव विवेक श्रीवास्तव ने एक अनौपचारिक मुकालात में दी।
सुर-संगीत से सजे नवरत्न के इस 16 वें वार्षिकोत्सव में समाजिक उत्थान में लगे दर्जनो समाजसेवियों को सम्मानित कर समाजसेवी भावना को बढ़ावा दिया जाएगा।
नवरत्न कमेटी द्वारा देश के उत्कृष्ठ समाजसेवियों का चयन कर पुरस्कृत किया जाएगा, उनमें तीन नाम तराई अंचल के लखीमपुर के शामिल किये गए हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर सामाजिक योगदान को देखते हुए आर्थोपेडिक दिल्ली के नामचीन चिकित्सक डॉ विवेक दीक्षित को नवरत्न श्रीमती सरोज भाटिया स्मृति पुस्कार 2018 के लिए चयनित किया गया है।
डॉ दीक्षित मूलतः लखीमपुर क्षेत्र से हैं।
तराई अंचल में नारी सशक्तिकरण की मशाल जला रही युवा समाजसेवी आरती श्रीवास्तव के सराहनीय सामाजिक योगदान को देखते हुए नवरत्न परिवार ने नवरत्न श्री राम अनुग्रह नारायण स्मृति नारी सशक्तिकरण पुरस्कार 2018 के लिए चयनित किया है।
समाजसेवी आरती समाजसेवी संस्था रेडक्रॉस सोसायटी की लखीमपुर इकाई से जुड़कर समर्पित भाव सेलोगों की मदद के लिए सदैव ततपर रहती हैं।
नवरत्न निर्णायक मंडल ने सराहनीय समाजिक कार्यो को देखते हुए विवेचना के बाद नवरत्न श्रीमती चंदा देवी पुरस्कार 2018 के लिए तराई क्षेत्र भीरा के सोनू शुक्ल को चुना है।
श्री सोनू सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
नोएडा सेक्टर 6 स्थित इंदिरा गांधी कला केंद्र में शाम 6 बजे से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गीत-संगीत, नृत्य व सांस्कृतिक प्रतिभाएं प्रतिभा प्रदर्शन के माध्यम से मौजूद लोगों को आकर्षित करेंगी।
विवेचना के बाद नवरत्न निर्णायक मंडल द्वारा तराई क्षेत्र की तीन प्रतिभाओ को स्थान मिलने के बाद तराई वेलफेयर एशोसिएशन इन दिल्ली एनसीआर में खुशी की लहर दौड़ गयी है।
एशोसिएशन ने दिल्ली व उसके आस पास रह रहे तराईवासियो से कार्यक्रम स्थल पर अधिक से अधिक मात्रा में पहुंचने की अपील की हैं।
डिजिटल युग मे विभिन्न माध्यमो से कार्यक्रम की जानकारी जनजन तक पहुंचा रहे।
तराई-मित्र इसे एक बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं।
(अनिल श्रीवास्तव)
swatantrabharatnews.com