अमेरिका ने नोवारटिस जेन थेरेपी को दी अनुमति, कैंसर के इलाज में होगी लाभदायक
अमेरिका ने नोवारटिस जेन थेरेपी को दी अनुमति, कैंसर के इलाज में होगी लाभदायकउपचार पद्धति काइमिराह के नाम पर बेची जाएगी। इसमें 25 साल से ऊपर के ही मरीजों को शामिल किया जाएगा।वाशिंगटन, रायटर। अमेरिका ने नोवारटिस जेन थेरेपी को अनुमति दे दी है। इसके बाद कैंसर (लूकेमिया) के उपचार के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की संभावना जताई जा रही है। इस पद्धति में उपचार के लिए 4 लाख 75 हजार अमेरिकी डॉलर का खर्च आएगा।हालिंग जेन थेरेपी की मंजूरी को तय माना जा रहा था, क्योंकि एफडीए सलाहकार मंडल ने पिछले माह इस संबंध में मंजूरी प्रदान की थी। नोवारटिस के शेयर भी स्विस बाजार में बगैर किसी उठापटक के बंद हुए थे। नोवारटिस ने यूएस सेंटर फॉर मेडिकेयर व मेडिकेड के साथ इस आशय का करार किया। इसके तहत भुगतान तभी होगा जब चिकित्सकीय परिणाम सकारात्मक रूप से सामने आएंगे।उपचार पद्धति काइमिराह के नाम पर बेची जाएगी। इसमें 25 साल से ऊपर के ही मरीजों को शामिल किया जाएगा। यूएस फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन कमिश्नर स्कॉट गोटिएब ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में ये क्रांतिकारी कदम साबित होगा।यह भी पढ़ें: कैंसर के इलाज का दावा करने वाला डेरा प्रमुख खुद है माइग्रेन का मरीजBy Tilak Raj Let's block ads! (Why?)