शाम 06:30 बजे तक के मुख्य समाचार
नयी दिल्ली, 24 अप्रैल: आज शाम 06:30 बजे तक भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी मुख्य समाचारों का ब्योरा इस प्रकार है :
दिल्ली नायडू महाभियोग
नयी दिल्ली, राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष के महाभियोग प्रस्ताव के नोटिस को खारिज करने का फैसला उन्होंने ‘‘समय से और बगैर किसी जल्दबाजी’’ के लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेने में उन्होंने एक महीने से ज्यादा समय तक सोच विचार किया।
दिल्ली लीड आसाराम
नयी दिल्ली-जोधपुर, केन्द्र ने आसाराम के खिलाफ जोधपुर की एक अदालत से कल फैसला सुनाए जाने से पूर्व राजस्थान, गुजरात और हरियाणा को सुरक्षा कड़ी करने और अतिरिक्त बल तैनात करने को कहा है। उधर जोधपुर में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है और निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है।
प्रादेशिक: मोदी-गांव बदलाव
मंडला (मध्यप्रदेश), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां कहा कि हमारे देश के गांवों में तीन चीजों- जनधन, वनधन एवं गोबरधन से बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है।
प्रादेशिक: मोदी बातचीत साजिश
कोयंबत्तूर, पुलिस ने आज बताया कि वह टेलीफोन पर हुई उस बातचीत की रिकॉर्डिंग की जांच कर रही है जिसमें साल 1998 में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट मामले का एक दोषी एक परिवहन ठेकेदार से कथित तौर पर यह कहता सुनाई दे रहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मार डालने की योजना बना रहा है।
विश्व: एससीओ सीतारमण
बीजिंग, भारत ने आज जोर देकर कहा कि दुनिया को अब यह अहसास हो गया है कि ‘‘अच्छे आतंकवादी’’ कुछ नहीं होता। साथ ही कहा कि आतंकी संगठनों के बचाव के लिए दी जाने वाली राजनीतिक सहूलियत की दलीलें अब बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
विश्व: भारतचीन सम्मेलन
बीजिंग, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग इस सप्ताह वुहान शिखर वार्ता में न तो किसी समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे और ना ही संयुक्त बयान जारी करेंगे। वे गतिरोध वाले मुद्दों को सुलझाने के लिए आपसी विश्वास पैदा करने और महत्वपूर्ण आमसहमति बनाने का प्रयास करेंगे।
अर्थ: अमेरिका एच-1बी वीजा
वाशिंगटन, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन एच-1बी वीजा प्रक्रियाओं को तर्कसंगत बनाने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है। यह वीजा भारतीय आईटी पेशेवरों में काफी लोकप्रिय है। संघीय एजेंसी के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि बेहतरीन और सर्वश्रेष्ठ विदेशी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।
अर्थ: चुनावी बांड
नयी दिल्ली, वित्त मंत्रालय ने आज कहा कि चुनावी बांड के तीसरे दौर की बिक्री एक से 10 मई के दौरान होगी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक को चुनावी बांड बेचने के लिए अधिकृत किया गया है। बैंक एक मई से 10 मई 2018 के दौरान अपनी अधिकृत शाखाओं के जरिए यह बिक्री करेगा।
खेल तेंदुलकर साक्षात्कार
नयी दिल्ली, सीमित ओवरों के क्रिकेट में कलाई के स्पिनरों के बढ़ते दबदबे के बीच महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि लेग स्पिन गेंदबाजी करने वाला आफ स्पिनर कई भाषा बोलने वाले व्यक्ति की तरह है।
खेल आईसीसी कप कार्यक्रम
कोलकाता, भारत विश्व कप 2019 में अपने अभियान की शुरूआत दो जून की बजाय चार जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा क्योंकि बीसीसीआई को लोढ़ा समिति की सिफारिशों के अनुरूप आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैच के बीच 15 दिन का अनिवार्य अंतर रखना होगा।
swatantrabharatnews.com