B J P का विकास और मोदी का जादू - प्रीमियम रेंज की शराब और वी आई पी ट्रीटमेंट!
- सुपर बाजार की तर्ज पर रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में महंगी शराब की बोतलों को सजाया गया है.
- छत्तीसगढ़ में महंगी शराब के शौकिनों को सरकार वीआईपी ट्रीटमेंट देने जा रही है.
छत्तीसगढ़, 16 अप्रैल: प्रदेश में पहली बार विदेश की अंग्रेजी ब्रांड की शराब बेचने के लिए प्रीमियम वाइन शॉप रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में खोला गया है.
मॉल में 1 हजार से 25 हजार रूपए तक की महंगी शराब बेची जा रही है.
राज्य के किसी भी जिले में ऐसा पहली बार होगा जब लोग शॉपिंग मॉल में शराब की बोतलें खरीद सकेंगे.
अगर आपको महंगी शराब का शौक है तो छत्तीसगढ़ सरकार इसके लिए आपको स्पेशल वीआईपी ट्रीटमेंट दे रही है. सरकार ने रायपुर के दो मॉल में शराब दुकान खोलने का फैसला लिया गया है. जिसमें सिटी सेंटर मॉल में शराब की दुकान खुल चुकी है.
शॉपिंग मॉल में खुलने वाली दुकान से लोगों को पूरी बोतल ही खरीदनी होगी.
सुपर बाजार की तर्ज पर रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में महंगी शराब की बोतलों को सजाया गया है.यहां 1 हजार से 25 हजार रूपए तक की शराब बेची जा रही है. हांलाकि यहां पीने की व्यवस्था नहीं की गयी है लेकिन प्रीमियम रेंज की शराब यहां आसानी से लोगों को मिल जाएगी. जल्द रायपुर के अंबुदा मॉल में भी शराब दुकान खोल दी जाएगी.
लोग कटाक्ष कर रहे हैं कि, मुख्य मंत्री - रमन सिंह "मोदी का जादू" दिखा रहे हैं और भा. ज. पा. प्रदेशों और देश का विकाश बिदेशी महँगी और प्रीमियम रेंज की शराब आसानी से लोगों के लिए उपलब्ध कराकर और वी आई पी ट्रीटमेंट देकर कर रही है.
इसी का नाम विकास है!
(साभार- मल्टी मीडिया)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com