लखनऊ: दूसरे उन्नाव काण्ड की तैयारी कर रही है सरकार!
ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के बगल में सरकारी बियर की दुकान का मामला___
सरकारी बियर की दुकान को हटाने की मांग.
ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क के बगल में सरकारी बियर की दुकान से कालोनीवासियों के साथ-साथ पार्क में टहलने वाले नर- नारी, लड़के-लडकियां, बूढ़े-बच्चे सभी आक्रोशित
लखनऊ, 12 अप्रैल: लखनऊ के कानपुर रोड स्थित इन्दलोक कालोनी के कालोनीवासी तथा वहाँ स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में योगा करने वाले तथा टहलने वाले सभी नर-नारी, बड़े -बूढ़े और बच्चे पार्क के बगल में खुले सरकारी बियर की दुकान और उसके दुकान पर इकट्ठा हो रहे सोहदों के सोहदेबाजी से अत्यधिक दु:खी, परेशान और आक्रोशित हैं।
आज शाम लगभग 06:00 बजे सैकड़ों की संख्या में बड़े -बूढ़े और बच्चों ने लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष -सच्चिदा नन्द श्रीवास्तव से उनके निवास पर भेंट कर सरकारी बियर की दुकान से हो रही परेशानियों को बताया तथा मौके की दुकान दिखाई और इसे हटाने की माॅग की।
लोगों के आक्रोश को शांत कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव ने कहा कि, इस दुकान को हटाने के लिए वे हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा वे सभी लोगों के साथ हैं।
लोकतांत्रिक समंजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश) ने कहा कि, आवासीय कालोनियों के पार्कों के पास "सरकारी बियर की दुकान" खोलकर क्या सरकार लखनऊ में दूसरा उन्नाव काण्ड कराना चाह रही है?-
श्रीवास्तव ने कहा कि, अभी चार दिन भी नहीं बीते, विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में हुए नशामुक्त उतर-प्रदेश संकल्प अभियान में प्रदेश के मुख्य मंत्री- श्री-श्री योगी जी और इस क्षेत्र की विधायक और मंत्री- रीता बहुगुणा ने हिस्सा लेकर उतर प्रदेश को नशामुक्त प्रदेश बनाने का संकल्प लिया था तथा लगभग एक करोड़ लोगो के हस्ताक्षरयुक्त पत्र को प्राप्त कर प्रदेशवाशियों को भरोषा दिलाया था कि, उतर प्रदेश वर्ष 2020 तक पूर्ण नशामुक्त प्रदेश बन जाएगा.
श्री श्रीवास्तव ने सरकार से और श्री श्री योगी जी और अपनी बहन रीता बहुगुणा जी से पूछा कि, क्या ऐसे ही पार्कों के बगल में सरकारी बियर की दुकान खोल-खोलकर योगी सरकार नशामुक्त उत्तर प्रदेश बनाएगी?-
प्रदेश अध्यक्ष- श्रीवास्तव ने मांग की है कि, 24 घंटे में ट्रैफिक पार्क के बगल में खुले सरकारी बियर की दुकान को हटाकर उत्तर-प्रदेश को नशामुक्त बनाने के अभियान को तेज करें तथा इंद्रलोक कालोनीवासियों और ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में योगा करने वाले, आने- जाने तथा टहलने वाले भाई- बहनों और बड़े-बूढ़े को राहत पहुंचाएं.
swatantrabharatnews.com