DD vs KXIP: 6 विकेट से जीती किंग्स इलेवन पंजाब, केएल राहुल ने लगाई आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी
दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर कोलकाता को दो बार चैम्पियन बना चुके हैं।
मोहाली, 08 अप्रैल: मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली डेयर डेविल्स के खिलाफ पहला मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया। दिल्ली ने 167 रन का टारगेट दिया था, जिसे पंजाब की टीम ने 19 ओवरों में हासिल कर लिया। पंजाब की ओर से ओपनर केएल राहुल ने आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। उन्होंने 14 गेंदों में 50 रन बनाए। उनके अलावा करुण नायर ने भी फिफ्टी लगाई। दिल्ली की तरफ से कैप्टन गौतम गंभीर ने 55 रनों का योगदान दिया। ये उनकी 36वीं हाफ सेंचुरी थी।
आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी मुजीब रहमान
-अफगानिस्तान के 17 साल के मुजीब उर रहमान आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने सरफराज खान का रिकॉर्ड तोड़ा।
-मुजीब आईपीएल खेलने वाले तीसरे अफगानिस्तानी खिलाड़ी होंगे। उनसे पहले राशिद खान और मोहम्मद नबी सनराइडर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।
दिल्ली डेयरडेविल्स स्कोरकार्ड
बैट्समैन रन गेंद 4s 6s
कोलिन मनरो एलबीडबल्यू बो. मुजीब 4 6 0 0
गौतम गंभीर रनआउट (अक्षर) 55 42 5 1
श्रेयस अय्यर कै. राहुल बो. अक्षर 11 11 0 1
विजय शंकर कै. अक्षर बो. मोहित 13 13 0 0
रिषभ पंत कैच टाय बो. मुजीब 28 13 4 1
राहुल तेवतिया एलबीडब्ल्यू बो. अश्विन 8 5 1 0
क्रिस मोरिस नॉट आउट 27 16 1 1
डेनियर क्रिश्चियन 13 13 0
1
विकेट : 12/1, 54/2, 77/3, 111/4, 123/5, 152/6, 166/7
बॉलिंग : अश्विन : 4-0-23-1, मोहित शर्मा : 4-0-33-2, मुजीब उर रहमान : 4-0-28-2, अक्षर पटेल : 3-0-35-1, एंड्रयू टाय : 4-0-38-0, मार्कस स्टोईनिस : 1-0-7-0.
राहुल ने तोड़ा यूसुफ पठान का रिकॉर्ड
-राहुल ने 14 गेंद में हाफ सेंचुरी लगाकर यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पठान ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 गेंदों में फिफ्टी लगाई थी।
-राहुल ने मोहाली में दिल्ली के खिलाफ अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए।
गेंद खिलाड़ी टीम खिलाफ जगह साल
14 केएल राहुल किंग्स इलेवन पंजाब दिल्ली डेयरडेविल्स मोहाली 2018
15 यूसुफ पठान केकेआर हैदराबाद कोलकाता 2014
15 सुनील नारायण केकेआर आरसीबी बेंगलुरु 2017
16 सुरेश रैना सीएसके किंग्स इलेवन पंजाब मुंबई 2014
आईपीएल के 44वें कप्तान बने अश्विन
-अश्विन आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के बाद कप्तान बने हैं। वे 111वें, उनके बाद अंजिक्य रहाणे 97वें और मुरली विजय 92वें मैच में कप्तान बने थे।
- रविचंद्रन अश्विन पहली बार आईपीएल में कप्तान के तौर पर मैदान पर उतरे। अश्विन इस लीग के 44वें कप्तान बने। 2008 से अबतक 43 कप्तान बन चुके हैं, जिसमें 24 कप्तान विदेशी, जबकि 19 कप्तान भारतीय रहे हैं। अश्विन 20वें भारतीय कप्तान हैं।
- गौतम गंभीर 2010 सीजन के बाद पहली बार दिल्ली के लिए खेल रहे हैं। 2011 में उन्हें केकेआर ने खरीदा था, उसके बाद 2018 नीलामी से पहले रीलीज कर दिया था।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com