प्रो कबड्डी लीग के लिए भी मुसीबत बनी मुंबई की बारिश, जाम में फंस गए खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग के लिए भी मुसीबत बनी मुंबई की बारिश, जाम में फंस गए खिलाड़ीबारिश के कारण टीमें सही समय पर स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं और स्टेडिम में दर्शकों की संख्या भी न के बराबर दिखी।नई दिल्ली,जेएनएन। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हो रही भारी बारिश का कहर मुंबईवासियों पर लगातार जारी है। इसके साथ ही इसका असर अब खेल पर भी पड़ने लगा है। मुंबई में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन-5 के मंगलवार को खेले जाने वाले दो मैच रद्द कर दिए गए। बता दें कि बारिश के कारण टीमें सही समय पर स्टेडियम नहीं पहुंच सकीं। खिलाड़ी अपने होटल से तो निकल गए थे, लेकिन मुंबई में बारिश की वजह से ट्रैफिक जाम से वह स्टेडियम तक भी नहीं पहुंच सके। स्टेडिम में दर्शकों की संख्या भी न के बराबर दिखी। इसी वजह से इन मैचों की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि मैच किस दिन और किस समय होंगे। मंगलवार को बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा के बीच पहला मैच खेला जाना था और इसके बाद दूसरा मैच यू-मुंबा और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच खेला जाना था।Due to incessant rains, today's #LePanga clashes have been postponed. Stay tuned to this space for all the updates. #VivoProKabaddipic.twitter.com/yAq4jZG96h— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 29, 2017आयोजकों ने बुधवार के दिन दर्शकों को उसी टिकट पर मैच देखने का अवसर दिया है। आज केवल एक मैच खेला जाना है। यह मैच हरियाणा स्टीलर्स बनाम यू-मुंबा के बीच खेला जाएगा। सीटों की सीमित संख्या होने के कारण दर्शकों को पैसे रिफंड भी मिल सकते हैं। तीन महीने की लीग में यह पहली बार हुआ है जब मैच को रद्द करना पड़ा हो।क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंअन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंBy Mohit Tanwar Let's block ads! (Why?)