100+ New Train: रेल मंत्री- पियूष गोयल का फ़र्ज़ी विकाश!___ एस. एन. श्रीवास्तव
> Interesting move! Indian Railways could run 100-plus new trains by cutting layover time, says Railway Minister @PiyushGoyal http://www.financialexpress.com/infrastructure/railways/interesting-move-indian-railways-could-run-100-plus-new-trains-by-cutting-layover-time-says-piyush-goyal/1102343/ …
> रेल 20लाख रेलकर्मचारी की कमी तथा ठेकेदार से बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का शिकार हो रहाहै।
> प्रतिदिन लगभग २ हज़ार ट्रेने निरस्त की जा रही हैं ___ एस. एन. श्रीवास्तव
लखनऊ, 19 मार्च: रेल मंत्री- पियूष गोयल के 100 plus नयी ट्रेन चलाने के ट्वीट पर प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष तथा रेल सेवक संघ के महामंत्री- एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा क़ि, "रेल 20 लाख रेलकर्मचारी की कमी तथा ठेकेदार से बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का शिकार हो रहा है और प्रतिदिन लगभग 2 हज़ार ट्रेनें निरस्त करनी पड रही है.
रेल मंत्री 100+ नयी ट्रेन चलाने की बात कर रहे हैं, यह कौन सा विकाश है. श्रीवास्तव ने रेल मंत्री को रीट्वीट कर पूछा भी है और कहा भी है कि, नयी ट्रेनों की इस प्रकार की फ़र्ज़ी घोषणा करने के स्थान पर पुरानी निरस्त ट्रेनों को ही संचालित कर लें तो यात्रियों को राहत और रेलवे को राजस्व प्राप्त हो जाएगा."
SBN ने भी जब https://enquiry.indianrail.gov.in पर कैंसिल्ड ट्रेन की स्थित देखी तो रेल सेवक संघ की बात सच निकली, जिसे लिंक पर क्लिक कर देखा भी जा सकता है. रेल मंत्री को पुरानी निरस्त ट्रेनों को चलाना ही जन हित में है.
09:40 P.M. पर पूर्ण निरस्त गाड़ियाँ : 1816 & आंशिक निरस्त गाड़ियाँ :665 गाड़ियाँ दिखा रहा है
oooooooooo
railsewaksangh Retweeted Ministry of Railways
गोयल जी, यह फर्जी विकास का क्य फायदा? आप National Train Enquiry पर देख लीजिए। आज Fully Cancelled Trains:1757 trains Partly Cancilled:- 598 Trains दर्शा रहा है। रेल 20लाख रेलकर्मचारी की कमी तथा ठेकेदार से बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का शिकार हो रहाहै। For n.a. S.N.Srivastava
railsewaksangh added,
Ministry of RailwaysVerified account @RailMinIndia
Interesting move! Indian Railways could run 100-plus new trains by cutting layover time, says Railway Minister @PiyushGoyal
Refresh Train List
|
swatantrabharatnews.com