झारखण्ड: चास नगर निगम की बैठक में हंगामा, पार्षद ने मेयर की ओर फेंकी कुर्सी, पेपर फाड़े
हंगामे की वजह से 60 एजेंडों में से महज 40 मुद्दों पर ही बोर्ड की मुहर लग पाई है. बाकि 20 एजेंडे फाइलों में बंद होकर रह गई हैं.
झारखण्ड, 15 मार्च: बोकारो जिले में चास नगर निगम में चल रही बोर्ड की बैठक हंगामे की वजह से बीच में ही स्थगित करनी पड़ी. इससे जनता के कई अहम मुद्दे बीच में ही रह गए. कुल 60 मुद्दों पर गुरुवार को मुहर लगनी थी, लेकिन कुल 40 मुद्दों पर ही बोर्ड की बैठक में मुहर लग पाई है. बाकि 20 मुद्दे फाइलों में ही बंद होकर रह गए.
बता दें, बोर्ड की बैठक शुरू होते ही एक-एक कर मुद्दों पर बहस शुरू हो गई. इस दौरान अहम मुद्दों पर मुहर लगनी भी शुरू हो गई. इसके बाद एक मुद्दे को लेकर पार्षदों और मेयर समेत निगम के तमाम अधिकारियों के बीच तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई. इस दौरान इनकी नोंकझोंक इतनी उग्र हो गई कि वार्ड नंबर 19 के पार्षद नरेश प्रसाद ने कुर्सी से उठकर अपने कागजात फाड़कर मेयर की ओर फेंक दिया.
इसके बाद हालत सुधरने के बजाए और बिगड़ते चले गए. चास मेयर भोलू पासवान के साथ चास के डिप्टी मेयर अविनाश कुमार भी पार्षदों के पक्ष में उलझ गए. काफी देर तक वार्ड पार्षद, डिप्टी मेयर और मेयर के बीच एजेंडों को पास कराने को लेकर नोकझोंक होती रही. इसके बाद आखिर में 60 में से 40 मुद्दों पर ही मुहर लगने के बाद बोर्ड की बैठक स्थगित कर दी गई.
लिहाजा, मामले में पार्षदों का आरोप है कि मेयर अपनी मनमानी कर रहे हैं. वहीं डिप्टी मेयर अविनाश कुमार का कहना है कि मेयर की मनामानी नहीं चलेगी. उनका कहना है कि मेयर अपने हिसाब से काम करवाना चाहते हैं. वहीं मेयर भोलू पासवान का कहना है कि कुछ पार्षदों ने हंगामा शुरू किया, लेकिन आपसी सहमति से ही चास का विकास संभव है.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com