आईपीएल में खेलेंगे मोहम्मद शमी? 16 मार्च को होगा फैसला
पत्नी हसीन जहां ने शमी पर फिक्सिंग, अवैध संबंधों के गंभीर आरोप लगाए हैं
नई दिल्ली 15 मार्च: इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में मोहम्मद शमी दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल पाएंगे या नहीं, इस सवाल का जवाब 16 मार्च यानि शुक्रवार को मिलेगा. 16 मार्च को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक है जिसमें शमी के भविष्य पर फैसला सुनाया जा सकता है. शमी पर उनकी पत्नी ने अवैध संबंधों के अलावा, मर्डर की कोशिश और फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
मुंबई में शमी के मसले पर कप्तान-कोच सम्मेलन के दौरान इस मसले पर चर्चा की गई थी. इसमें ज्यादातर लोगों का मानना था कि ये शमी का निजी मामला है लेकिन एफआईआर होने के बाद बीसीसीआई अपनी कानूनी टीम से इस पर राय लेना चाहती है. कानूनी टीम की राय आने के बाद शमी पर फैसला लिया जाएगा. शमी को दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 3 करोड़ रु. में खरीदा था. पत्नी के आरोपों के चलते शमी को बीसीसीआई का सालाना कॉन्ट्रैक्ट भी नहीं मिला है.
आइपीएल गवर्निग काउंसिल की बैठक में राजीव शुक्ला के अलावा कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना, कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी, सीईओ राहुल जौहरी और प्रशासकों की समिति यानि सीओए की सदस्य डायना इडुलजी भी हिस्सा लेंगी.
वैसे गुरुवार को बीसीसीआई की फोरेंसिक टीम ने शमी की कार की जांच की. इसके अलावा कोलकाता पुलिस ने भी उनकी पत्नी की मेडिकल जांच कराई है. हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि उनके जेठ मोहम्मद हशीम अहमद ने उनके साथ बलात्कार किया है. इसी संबंध में कोलकाता पुलिस ने उनका मेडिकल टेस्ट कराया.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com