राज्यसभा चुनाव: निर्विरोध चुने गए बिहार से नामांकन करने वाले सभी छह प्रत्याशी
गुरुवार को सभी निर्वाचित प्रत्याशियों ने विधानसभा पहुंच कर जीत का सर्टिफिकेट लिया.
पटना, 15 मार्च: बिहार से राज्यसभा कोटे की छह सीटों पर प्रत्याशियों का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है. बिहार से राज्यसभा की जितनी सीटें थी, उतने ही प्रत्याशियों ने पर्चे भरे थे. जिसके बाद से ही सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय था.
गुरुवार को सभी निर्वाचित प्रत्याशियों ने विधानसभा पहुंच कर जीत का सर्टिफिकेट लिया. भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, जदयू से वशिष्ठ नारायण सिंह और महेंद्र प्रसाद सिंह, जबकि राजद से मनोज झा और अशफाक करीम और कांग्रेस से अखिलेश प्रसाद सिंह ने विधानसभा से जीत का प्रमाण पत्र लिया.
विधानसभा के सचिव आरएस राय ने सभी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिया. जिन छह चेहरों ने राज्यसभा में एंट्री की है, उनमें जदयू से महेंद्र सिंह सबसे सीनियर हैं. उन्होंने सातवीं बार राज्यसभा पहुंचने का गौरव हासिल किया है. जबकि जेडीयू के ही वशिष्ठ नारायण सिंह तीसरी बार राज्यसभा गए हैं.
राज्यसभा पहली बार जाने वालों में राजद के मनोज झा, अशफाक करीम और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हैं.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com