मध्य प्रदेश: पुरानी कहावत है- ओल्ड इज गोल्ड - इसे श्री बाबूलाल गौर ने प्रमाणित कर दिया___ रघु ठाकुर
राष्ट्रीय साक्षरता सर्वे - म.प्र. गणित मे 29 वे और भाषा मे 26 वे नंबर पर है ।
शिक्षा का स्तर गिरने का मुख्य कारण - 45 हजार से अधिक शिक्षकों के पद रिक्त और 41 हजार शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी में लगाना है. ___ बाबूलाल गौर
मध्य प्रदेश: विधान सभा में शिक्षा के स्तर पर श्री बाबू लाल गौर ने टिप्पड़ी की कि, यदि प्रदेश में ४१ हज़ार शिक्षक चुनाव ड्यूटी में लगाए जाते हैं और ४५ हज़ार से अधिक शिक्षक के पद रिक्त हैं तो शिक्षा का स्तर कैसे सुधर सकता है, इसका शिक्षा मंत्री के पास कोई जवाब नहीं था।
इस पर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय संरक्षक- महान समाजवादी चिंतक व विचारक - रघु ठाकुर ने सोशल मीडिया पर कहा क़ि,
"पुरानी कहावत है ओल्ड इज गोल्ड इसे श्री बाबूलाल गौर ने प्रमाणित कर दिया । अक्सर विधानसभा में उनकी टिप्पणियॉ लाजवाब होती हैं । 13 मार्च 2018 को उन्होंने कहा कि 41 हजार शिक्षकों की चुनाव मे ड्यूटी लगाई गई । और 45 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली है । यही कारण है कि शिक्षा का स्तर गिर रहा है और राष्ट्रीय साक्षरता सर्वे मे म.प्र. गणित मे 29 वे और भाषा मे 26 वे नंबर पर है ।
सरकार के शिक्षा मंत्री के पास निर उत्तरता के अलावा इसका कोई उत्तर नही है।"
swatantrabharatnews.com