चुनावी साल से पहले ही मुंबई पर मेहरबान सरकार देवेन्द्र फणनवीस.
चुनावी साल से पहले ही महाराष्ट्र सरकार ने वोटरों को लुभाने के लिए 700 स्क्वायरफीट तक के प्रापर्टी टैक्स फ्री करने की दिशा में पहल कर दी है.
चुनावी साल शुरु होने में अभी भले ही वक्त हो लेकिन चुनावों में वोटर को लुभाने के लिए सरकार ने अपने पत्ते चलने शुरु कर दिए हैं, सरकार ने 700 स्क्वायर फीट तक के प्रापर्टी टैक्स फ्री करने की दिशा में पहल करने का एलान आज विधानसभा में कर दिया है.
500 स्कावयर फीट के प्रापर्टी टैक्स फ्री करने के शिवसेना के एलान के बाद अब राज्य सरकार ने मुंबई में रहने वाले लोगो के 700 स्कवायर फीट तक के प्रापर्टी पर टैक्स फ्री करने की बात पर सहमति व्यक्त कर दी है. इसके साथ ही सरकार ने एयरपोर्ट के आसपास की झोपडपट्टियों को स्थानांतरिक करने को लेकर भी सहमति व्यक्त कर दी है.
वहीं कांग्रेस ने इसे सरकार का एक नया जुमला बताकर कहा कि पिछली सरकार ने ही 500 स्वायरफीट तक के प्रापर्टी टैक्स फ्री करने का एलान किया था, लेकिन इस सरकार ने जो बात आज सदन के सामने कही है उस पर अमल भी करे. अब सरकार के लिए एक बडा चैलेंज है लेकिन सरकार इस कदम को उठाती हैं तो आम आदमी को बडा फायदा होगा.
(साभार: न्यूज़-18)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com