बुआ-बबुआ ने भाजपा को दिखाया आइना!
लखनऊ : गोरखपुर उपचुनाव के नतीजा तमाम जद्दोजहद के बाद सपा के खाते में 21881 की बढ़त के साथ दर्ज हुआ | फूलपुर में 51139 वोटों से सपा ने जीती | दोनों सीटों के बुआ-बबुआ के घर में जाने कयास दिन के 1 बजे ही पुख्ता हो गए थे| गोरखपुर प्रशासन की ढिठाई और मुख्यमंत्री के प्रभाव के चलते नतीजा 6.30 बजे आया|
बताते चलें कि बुआ-बबुआ को अपवित्र कहने वाले भूल गये कि मौजूदा सरकार की कैबिनेट में भी उन्हीं बुआ के एक बबुआ (भतीजे) मंत्री हैं जो लखनउवा राखीबन्द भाजपाई भाई लालजी टंडन के बेटे हैं | यह अलग बात है कि बुआ को अपने पहले भतीजे का साथ पसंद आया | बहरहाल किराए के कलम और ठेके के मीडिया मजदूरों ने चीखते चिंघाड़ते अक्षरों के मेले सजाने शुरू कर दिए हैं| बेशर्मी से भाजपा की हार को तमाम कुतर्को के साथ 2019 से जोड़ा-घटाया जा रहा है| जबकि अकेले गोरखपुर में योगी जी ने 15 दिनों में 21 रैलियां की और उनका आधे से अधिक मंत्रिमण्डल , कई सांसद,विधायक,केन्द्रीय मंत्री और पूरा संघ का कुनबा चुनाव भर डेरा डाले रहा|
यही नहीं हर बूथ पर सैकड़ों कार्यकर्ता सक्रिय रहे| कुछ ऐसा ही नजारा फूलपुर में भी रहा , केशव मौर्या लगातार अपने कई मंत्रिमंडलीय साथियों,विधायकों,सांसदों,निष्ठावान संघियों के साथ मौजूद रहे.
राम प्रकाश वरमा
swatantrabharatnews.com