श्रीनगर: मैं किसी भी चीज से आधार को नहीं जोड़ूंगा : उमर
श्रीनगर, 14 मार्च (वार्ता) जम्मू -कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आज कहा कि वह किसी भी चीज को आधार से नहीं जोड़ेंगे जब तक कि ऐसा करना अनिवार्य नहीं हो।
श्री अब्दुल्ला ने अाधार की अनिवार्यता पर उच्चतम न्यायालय के कल के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए बैंकों और सेल्युलर कंपनियों से अपने खातों को आधार से जोड़े जाने संबंधी फालतू के ईमेल और संदेश को भेजने से रोकने को कहा। उन्होंने कहा,“प्रिय एचडीएफसी, एयरटेल और अन्य मुझे ईमेल / संदेशों को स्पैम करने से रोकें। जब तक कि एकदम अनिवार्य नहीं हो मैं किसी भी चीज काे आधार से नहीं जोड़ूंगा।”
(साभार: न्यूज़)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com