UP By-Election Result 2018 LIVE: योगी के गढ़ गोरखपुर और फूलपुर में जीत की ओर SP, BJP बोली- नहीं थी ऐसी उम्मीद
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर 11 मार्च को उपचुनाव हुआ था
16:12(IST)
फूलपुर काउंटिंग में 28वें राउंड की मतगणना के बाद ताजा आंकड़े इस प्रकार से हैं... समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नागेंद्र सिंह पटेल को 3,05,172 जबकि बीजेपी के कौशलेंद्र सिंह पटेल को 2,57,821 मत मिले हैं. नागेंद्र सिंह पटेल की बढ़त 47,351 वोटों की हो गई है.
16:01(IST)
गोरखपुर में 25 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है और अब 26वें राउंड की गिनती जारी है. यहां समाजवादी पार्टी के प्रवीण निषाद 25,870 वोटों से आगे चल रहे हैं. प्रवीण निषाद को अभी तक यहां कुल 3,34,463 वोट मिले हैं वहीं बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला को 3,08,593 मत आए हैं.
15:53(IST)
चुनाव आयोग ने गोरखपुर के जिलाधिकारी (डीएम) राजीव रौतेला से मतगणना केंद्र से मीडिया पर लगाए बैन पर जवाब तलब किया है. डीएम ने सुबह मीडिया को मतगणना से जुड़ी जानकारी भी देने से इनकार किया था. समाजवादी पार्टी के नेता नरेश उत्तम पटेल ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की थी.
15:41(IST)
गोरखपुर और फूलपुर में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जश्न में डूब गए हैं. जीत की संभावित खुशी में एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगा रहे हैं. यहां अखिलेश यादव और मायावती के समर्थन में नारे लग रहे हैं.