खतरनाक बाउंसर ने रोक दी सबकी सांसे, फिलिप ह्यूज की यादें हुई ताज़ा..
एबॉट की बाउंसर की वजह से एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया और एक बार फिर फिलिप ह्यूज के हादसे की याद भी ताजा हो गई।
नई दिल्ली: फिलिप ह्यूज का नाम सुनते ही वो दर्दनाक हादसा सभी की आंखों के सामने आ जाता है। जिस गेंदबाज़ की बाउंसर लगने से फिलिप ह्यूज की मौत हुई थी उस गेंदबाज़ का नाम भूले तो नहीं होंगे आप, उस खिलाड़ी का नाम सीन एबॉट था। सीन एबॉट की एक गेंद ने एक बार फिर से उसी हादसे की यादों को ताज़ा कर दिया। एबॉट फिर से अपनी बाउंसर के कारण सुर्खियों में हैं। एबॉट की बाउंसर की वजह से एक बार फिर से बड़ा हादसा हो गया और एक बार फिर फिलिप ह्यूज के हादसे की याद भी ताजा हो गई।
बाउंसर ने फिर रोकी सबकी सांसे
शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से खेलते हुए एबॉट ने विक्टोरियन बल्लेबाज विल पुकोस्की को खतरनाक बाउंसर मारी। बाउंसर इतनी तेज और खतरनाक थी कि वो सीधा पुकोस्की के हेलमेट पर लगी और पुकोस्की मैदान पर ही गिर गए। एबॉट की बाउंसर जैसे ही पुकोस्की के हेलमेट पर लगी मैदान पर मौजूद खिलाड़ियों समेत मैदान के बाहर बैठे हर व्यक्ति का दिल दहल गया। इस घटना के घटते ही सभी के जहन में फिलिप ह्यूज के साथ घटी घटना की यादें ताज़ी हो गई। बाउंसर लगने के बाद पुकोस्की काफी देर तक उठ नहीं पाए और मैदान पर खिलाड़ियों ने उनको घेर लिया। इस बीच फिजियो भी मैदान पर आ गए। आपको बता दें कि फिलिप ह्यूज की मौत भी शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान ही हुई थी और ये घटना भी एक बार फिर से उसी टूर्नामेंट में घटी।