तेलंगाना सीएम को कर देना चाहिए थर्ड फ्रंट का आगाज़ः ओवैसी
क्षेत्रीय पार्टियां अगली सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभा सकती हैं.
तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव के दूरदर्शी राजनीतिक नेतृत्व का हवाला देते हुए एआईएमआईएम नेता असाउद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा, "के. चंद्रशेखर राव को सभी नॉन बीजेपी और नॉन-कांग्रेस पार्टियों को एक साथ करके थर्ड फ्रंट की पहल कर देनी चाहिए. यही इस समय की ज़रूरत है."
हैदराबाद के सांसद ने कहा, "हमने शुरुआत में उनका विरोध किया लेकिन उन्होंने जिस तरह से अलग तेलंगाना राज्य हासिल किया इससे साफ है कि राव में वो राजनीतिक बुद्धिमत्ता है जिससे वो सभी रीजनल पार्टियों को साथ ला सकते हैं. क्षेत्रीय पार्टियां अगली सरकार बनाने में एक अहम भूमिका निभा सकती हैं."
केसीआर के 'राजनीतिक खालीपन' वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि "इस खालीपन को सिर्फ रीजनल पार्टियों की एकजुटता से ही भरा जा सकता है और इसीलिए तेलंगाना सीएम को थर्ड फ्रंट की पहल कर देनी चाहिए."
थर्ड फ्रंट के लिए प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चंद्रशेखर राव के होने की बात पूछने पर ओवैसी ने कहा कि "अभी फिलहाल नॉन बीजेपी और कांग्रेस फ्रंट की ही बात करना चाहिए."
तेलंगाना सीएम ने शनिवार को दिए अपने बय़ान में कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस के आलावा एक नए विकल्प का जल्द ही उदय होगा जो कि भारतीय राजनीति में नए बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा था, "मैं अभी 64 साल का हूं लेकिन यदि किसी राजनीतिक बदलाव के लिए कुछ मदद कर पाया तो ज़रूर करूंगा."
केसीआर की लीडरशिप पर भरोसा जताते हुए ओवैसी ने कहा कि "मैं अभी ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार हूं इसीलिए अभी मेरी भूमिका के बारे में बात करना सही नहीं है. लेकिन केसीआर के सुशासन से ये बात साफ ज़ाहिर है कि वह थर्ड फ्रंट बनाने में सक्षम है. थर्ड फ्रंट बनाने में उन्हें हमारा पूरा सर्पोट मिलेगा. अपने सुशासन से उन्होंने सभी विरोधियों को अपनी क्षमताएं साबित कर दी है. लेकिन अब उन्हें इससे आगे बढ़कर सभी रीज़नल पार्टियों साथ लाकर थर्ड फ्रंट का आगाज़ कर देना चाहिए."
(साभार: न्यूज़ 18)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com