मेघालय में फंसा पेंचः ये हो सकते हैं सरकार बनाने के संभावित ऑप्शन
जहां 21 सीटे जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही और दूसरी तरफ 2 सीटे जीतकर भी बीजेपी मेघालय में सरकार बनाने की रणनीति बना रही है.
मेघालय: सरकार बनाना कभी-कभी मैराथन दौड़ने जैसा हो सकता है. जी हां मेघालय के चुनावी नतीजों में भी कुछ ऐसा ही हुआ है जहां 21 सीटे जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में नहीं दिख रही और दूसरी तरफ 2 सीटे जीतकर भी बीजेपी मेघालय में सरकार बनाने की रणनीति बना रही है.
मेघालय नतीजो में 21 सीटे जीतकर कांग्रेस एकलौती बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई है. लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस को मेघालय में सरकार बनाने के लिए 9 सीटों की ज़रूरत है. नतीजे आते ही कांग्रेस के दो बड़े नेता अहमद पटेल और कमलनाथ मेघालय रवाना हो गए ताकि मनीपुर और गोवा में हुई गलती दोहराई न जाए जहां सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई थी. अहमद पटेल ने कहा कि इस बार कोई गलती दोहराई नहीं जाएगी.
यहां बीजेपी को 19 सीटे जीतने वाली नेशनल पीपल्स पार्टी का सहयोग मिल सकता है क्योंकि नेशनल कांग्रेस पार्टी का केन्द्र और मनीपुर में बीजेपी के साथ गठबंधन है एनपीपी से सहयोग मिलने के बाद बीजेपी के पास भी जादुई आंकड़े से 9 सीटे कम 21 सीटे होंगी. ऐसे में सबकी नज़रे छोटी और निर्दलीय पार्टियों पर है जो कि राज्य में सरकार बनाने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभा सकती है.
राज्य में कुछ इस करह से बन सकती है सरकार
एंटी कांग्रेस गठबंधन
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDF), हिल्स स्टेट पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (HSPDP), गारो नेशनल कांउसिल (GNC) जिसने राज्य में आठ सीटें जीती हैं, इसके अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDF) जिसने चार सीटे जीती हैं. इस तरह से इन तमाम पर्टियों ने एंटी कांग्रेस एजेंडे पर ही चुनाव लड़ा है और इन सबका मकसद मुकुल संगमा सरकार को राज्य की गद्दी से उतारना रहा है. ऐसे में इन पार्टियों का समर्थन बीजेपी और एनपीपी को जा सकता है.
कांग्रेस+रीजनल पार्टी+इंटीपेंडेंट
कांग्रेस इस बार राज्य में सरकार बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. सीनियर लीडर कमलनाथ का कहना है कि केवल 2 सीटें जीतकर भी बीजेपी गलत तरीकों से सरकार बनाने की कोशिश में लगी हुई है. कमलनाथ कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई तो यही है कि सभी रीजनल पार्टियों ने एंटी कांग्रेस मुद्दे पर ही चुनाव लड़ा है तो ऐसे में कांग्रेस के साथ ये गठबंधन थोड़ा मुश्किल नज़र आ रहा है लेकिन पार्टी नेता जोड़- तोड़ की सरकार के लिए उम्मीद लगाए हुए हैं.
कांग्रेस+एनपीपी
मेघालय में सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस और दूसरी बड़ी पार्टी एमपीपी भी साथ आकर राज्य में सरकार बना सकती है.
(साभार: न्यूज़ 18)
सम्पादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com