झंडा: भागवत को रोकने वाले अफसर का ट्रांसफर
मोहन भागवत को तिरंगा फहराने से रोकने वाले कलेक्टर का हुआ ट्रांसफरपलक्कड़स्वतंत्रता दिवस के दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को झंडा फहराने से रोकने वाले पलक्कड़ के कलेक्टर समेत 5 अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, इसे रूटीन ट्रांसफर करार दिया जा रहा है। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस पर मोहन भागवत को पलक्कड़ के कलेक्टर ने स्कूल में झंडा फहराने से रोका था। Palakkad collector,who barred M.Bhagwat from hoisting tricolor on I-Day, among 5 collectors transferred. Sources says it is routine transfer— ANI (@ANI) 1502949418000कलेक्टर ने स्कूल को एक मेमो जारी कर कहा था कि कोई नेता सरकार से सहायता प्राप्त स्कूल में भारतीय ध्वज नहीं फहरा सकता है। पहले तिरंगा फहराने से रोके जाने और बाद में फहराने के मामले को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि जिला प्रशासन स्कूल के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। कलेक्टर ने कहा था कि स्कूल में कोई शिक्षक या निर्वाचित प्रतिनिधि ही तिरंगा फहरा सकता है। हालांकि, बीजेपी ने कलेक्टर के इस आदेश को गैर-जरूरी बताया और आदेश को चुनौती देते हुए कहा था कि भागवत झंडा फहराएंगे।। बीजेपी और आरएसएस का कहना है कि झंडा कोड के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर कोई भी स्कूल में ध्वजारोहण कर सकता है।हालांकि रोक के बावजूद भी आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने करनाकियाम्मन के स्कूल में झंडारोहण किया, जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था।Let's block ads! (Why?)