यही है मोदी का स्मार्ट रेल - दिल्ली के आसमान में छाया बादल, विलंब से चल रही हैं 3469 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त ....
News Updated:- 12 फरवरी 2018- 07:51 P.M.: स्मार्ट रेल?-
- 3469 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त
- 1166 ट्रेने आंशिक निरस्त
- 103 ट्रेनें Rescheduled
- 137 ट्रेनें Diverted ?-
आप अपनी ट्रैन की ताज़ा स्थित जानने के लिए क्लीक करें:-
https://enquiry.indianrail.gov.in
नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा के अनुसार) राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह आसमान में बादल छाया रहा और न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही खराब दृश्यता के कारण उत्तर आने जाने वाली 13 ट्रेन विलंब से चल रही हैं, जबकि, भारतीय रेल की स्थिति अत्यधिक खराब हो चुकी है. रेलवे की साईट पर 12 फ़रवरी को चलने वाली ट्रेनों की स्थिति निम्न प्रकार है, जिसे आप भी देख सकते हैं. अधिकारिओं को सच बयानी करनी चाहिए.
12 फ़रवरी को चलने वाली....
- 3469 ट्रेनें पूरी तरह निरस्त
- 1166 ट्रेने आंशिक निरस्त
- 103 ट्रेनें Rescheduled
- 137 ट्रेनें Diverted ?-
आप अपनी ट्रैन की ताज़ा स्थित जानने के लिए क्लीक करें:-
https://enquiry.indianrail.gov.in/ntes/ ______ स्वतंत्र भारत न्यूज़
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के करीब और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर बने रहने का अनुमान है।
अधिकारी ने बताया, ‘‘बारिश बस दिन के दौरान ही होने और पूरे सप्ताह आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने की संभावना है।’’
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर से आने जाने वाली 13 ट्रेन विलंब से चल रही हैं। खराब दृश्यता के कारण इनमें से चार के समय में फेरबदल किया गया है और 12 को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कल का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
(साभार: भाषा, स्वतंत्रभारत न्यूज़ द्वारा एडिटेड)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com