यू. पी. बोर्ड : नकल कराते प्रिंसिपल समेत 3 को STF ने किया अरेस्ट - सवा लाख विद्यार्थियों ने नहीं दी परीक्षा.
इलाहाबाद में सामूहिक नकल कराते कॉलेज के प्रिंसिपल समेत तीन को STF ने किया गिरफ्तार ।
लखनऊ. यूपी बोर्ड की पहली पाली की परीक्षा पूरी हो गई है। सख्ती के चलते पहले दिन ही 1 लाख 80 हजार बच्चों ने सख्ती के चलते परीक्षा छोड़ दी। पिछली बार की अपेक्षा इस बार 64,56,192 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। वहीं, एसटीएफ ने इलाहाबाद में सामूहिक नकल कराते कॉलेज के प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षक समेत तीन को अरेस्ट किया है। यूपी भर में एग्जाम के दौरान उड़न दस्ते ने 16 नकलचियों को पकड़ा।वहीं, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जौनपुर में मछलीशहर इलाके में पहुंच कर तीन स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। बता दें, पिछले साल 10वीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 34,01,511 छात्रों ने जबकि 12वीं की परीक्षा में कुल 26,54,492 छात्रों ने हिस्सा लिया था। खुलेआम कराई जा रही थी नकल....
-इलाहाबाद स्थित नैनी के बाल भारती इंटर कॉलेज में स्टूडेंट्स को सामूहिक नकल कराते एसटीएफ ने तीन लोगों को अरेस्ट किया।
- एसटीएफ एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया, ''इलाहाबाद में सामूहिक नकल में प्रिंसिपल और कक्ष निरीक्षक समेत तीन को अरेस्ट किया गया है। इसके नाम अनिल तिवारी, शिव कुमार, शिव शंकर है।''
- बता दें, 12 मार्च तक चलने वाले यूपी बोर्ड एग्जाम के लिए प्रदेश भर में 8549 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अनुमान लगाया गया था कि प्रदेश में कुल 66,370,18 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे, लेकिन हाईस्कूल में 53,100 और इंटरमीडिएट में 12,7726 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com