VIDEO उ•प्र• परिवहन की शताब्दी बस खस्ताहाल- यात्री भारी-भरकम किराया देने के उपरान्त भी परेशान.
>क्या उतर प्रदेश परिवहन निगम जागेगा ?-
>शताब्दी बस में न ए.सी. ठीक, न बास्केट, न सीट में पानी की बोतल तक रखने की ब्यवस्था और ऊपर से सिटी बस की तरह सवारी के लिए हर १० कदम पर रोकना.
>यदि यही हाल रहा तो शताब्दी बसों का संचालन एक बड़े घाटे का सौदा होगा और यात्री इसमें बैठने से भी डरेंगे.
शताब्दी बस के यात्री- राहुल त्रिपाठी ने शताब्दी बस के में यातना से भरी यात्रा में क्या बताया,आईये देखते हैं इस वीडियो में उन्ही की जुबानी :-
शताब्दी बस की फोटो:-
शताब्दी बस की टी वी जो शो पीस बन चुकी है:-
शताब्दी बस की सीट में पानी रखने की बेल्ट ढीली और बेकार तथा सामान की बास्केट नदारद:-
मैं संपादक इस शताब्दी बस में स्वयं भी यात्रा कर रहा था और यात्रिओं के साथ-साथ मैंने भी यातना भरी यात्रा गोरखपुर से लखनऊ तक की की. कई यात्रिओं और बस के कंडक्टर के साथ- मैंने भी लखनऊ के रीज़नल मैनेजर से इस बस की दुर्दशा और ड्राइवर द्वारा सिटी बस की तरह गोरखपुर से प्रातः ०९:३० बजे चलकर बार-बार रोकते हुए लगभग ०५ घंटे में फैज़ाबाद पहुंचने की और यात्रिओं द्वारा बार सवारी लेने के लिए रोकने से मना करने पर ड्राइवर द्वारा किये जा रहे दुर्ब्यवहार की शिकायत की गयी.
अब देखना है कि, क्या लखनऊ के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक यात्रिओं से गोरखपुर से लखनऊ का भरी भरकम किराया ५१०/= लेकर भी बस का संचालन समय से करा पाते हैं और बसों कि उचित मेंटेनेंस कराकर यात्रियों को डे सुबिधा उपलब्ध करा पाते हैं?-
यदि यही हाल रहा तो शताब्दी बसों का संचालन एक बड़े घाटे का सौदा होगा और यात्री इसमें बैठने से भी डरेंगे.
swatantrabharatnews.com