पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को चेताया
इस्लामाबाद, छह फरवरी (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने आज भारत को चेताते हुए कहा कि उसके किसी भी ‘‘दुस्साहस’’ का उचित ‘‘जवाब’’ दिया जाएगा ।
प्रेसिडेंट हाउस में कल आयोजित ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के दौरान दस्तगीर की यह टिप्प्णी आयी है । इस समारोह की मेजबानी राष्ट्रपति मनमून हुसैन ने की थी ।
दस्तगीर के हवाले से द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने खबर दी है, ‘‘उनके ( भारत) पास ( अकारण) दुस्साहस करने का अधिकार है लेकिन किस स्तर और किस तीव्रता का इसका जवाब होगा इसका अधिकार हमारे पास सुरक्षित है ।’’ उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान, भारत के साथ 2003 के संघर्ष विराम समझौते के लिए प्रतिबद्ध है ।
रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘संघर्ष विराम समझौते के प्रति हमारी प्रतिबद्धता हमें जवाब देने से नहीं रोकती है ।’’ दस्तगीर ने दावा किया कि भारतीय बल कश्मीर में मानवता के खिलाफ अपराध में संलिप्त हैं ।
(साभार: भाषा)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com