बदलेगा 'पहरेदार पिया की' का प्रसारण समय
इन दिनों छोटे परदे पर प्रसारित होने वाले विवादित शो 'पहरेदार पिया की' को लेकर खूब चर्चा है। शो को लेकर हो रहे हो हल्ला के बाद बीसीसीसी ने सोनी टीवी के इस शो के प्रसारण समय को 8.30 से हटाकर 10 बजे करने का आदेश दिया है, शो के समय बदलने के साथ ही शो के दौरान इसमें एक चेतावनी जारी करने का भी आदेश दिया, जिसमें कहा जाएगा कि यह शो बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता है।पीटीआई ने अपने सोशल हैंडल के जरिए ट्विट कर कहा, 'प्रसारण सामग्री शिकायत परिषद (बीसीसीसी) ने सोनी टीवी से 'पहरेदार पिया की' को 10 बजे के समय पर दिखाने के लिए कहा है। साथ ही एक चेतावनी चलाई जाए कि यह शो बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देता।' 'पहलेदार पिया की' शुरू से ही अपने अलग थीम की वजह से खूब चर्चे में था।सोशल मीडिया पर शो के खिलाफ खूब लिखा जा रहा था। बाद में यह विवाद इतना बढ़ गया कि शो के खिलाफ एक एनजीओ ने ऑनलाइन याचिका दायर कर सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी के पास भेज दी। स्मृति ईरानी ने इस याचिका को बीसीसीसी के पास कार्यवाही के लिए भेजा। इसके बाद अब बीसीसीसी ने इस पूरे मामले में अपना निर्णय सुनाते हुए शो का टाइम बदलने का आदेश दिया है।सूत्र बताते हैं की चैनल को अभी तक केवल सूचना मिली है, नोटिस मिलने के बाद चैनल तय करेगा कि शो का प्रसारण समय क्या होगा। शो के खिलाफ बनते नकरात्मक माहौल पर शो के प्रड्यूसर शशि और सुमित मित्तल ने सोमवार प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा, 'बहुत से लोग जो ऑनलाइन याचिका दायर कर रहे हैं, उन्हें शो के बारे में कुछ नहीं पता है। वह गर्व से कहते हैं कि हम टीवी नहीं देखते। जब आपने शो देखा ही नहीं तो आप कैसे उसे जज कर सकते हैं? हम कुछ भी आपत्तिजनक नहीं दिखा रहे हैं। हम खुद पारंपरिक लोग हैं और अपनी सीमाएं जानते हैं। शो में लड़के और लड़की के बीच में काफी खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है और यह समाज के खिलाफ नहीं है। 'गौरतलब हो कि 'पहरेदार पिया की' में एक 10 साल के लड़के की 18 साल की लड़की से शादी दिखाई गई है। शो को लेकर लोगों का गुस्सा उस समय सामने आया जब निर्माताओं ने कपल के बीच सुहागरात और हनीमून जैसे सीन पर जोर देना शुरू किया।Let's block ads! (Why?)