U-19 चैम्पियन बनने ही BBCI ने की पैसों का बारिश, हर खिलाड़ी को मिलेगा इतना
पूर्व क्रिकेटर और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें सभी लड़कों पर बहुत गर्व है।
स्पोर्ट्स डेस्क.अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतते ही टीम इंडिया के प्लेयर्स मालामाल हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच खत्म होते ही सभी के लिए ईनाम की घोषणा की। बोर्ड अंडर-19 टीम में शामिल सभी 16 खिलाड़ियों को 30-30 लाख रुपए देगा। वहीं, टीम को चैम्पियन बनाने वाले कोच राहुल द्रविड़ और सपोर्ट स्टाफ के हर मेंबर को भी पैसे मिलेंगे।
जीत के बाद ये कहा कोच ने.....
- पूर्व क्रिकेटर और अंडर-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्हें सभी लड़कों पर बहुत गर्व है। सभी ने खूब मेहनत की। उन्होंने कहा, 'इस पल को सभी खिलाड़ी लंबे समय तक याद रखेंगे। उम्मीद है कि उनकी जिंदगी में ऐसे मौके आगे भी आते रहेंगे। मैं इस जीत में किसी का नाम नहीं लेना चाहूंगा, लेकिन सपोर्ट स्टाफ के सभी मेंबर्स का भी अहम सहयोग रहा।'
चौथी बार टीम इंडिया चैम्पियनः
- इससे पहले भारतीय टीम ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था। चार बार इस खिताब को जीतने वाला भारत पहला देश बन गया है।
(साभार: भाष्कर)
संपादक- स्वतंत्र भारत न्यूज़
swatantrabharatnews.com